जंगल गुलरिहां से प्रेमशीला पाण्डेंय की रिपोर्ट
--------------------‐-------------------------------------
कोल्हुई थाना के जंगल गुलरिहा गांव में सोमवार रात्रि पुलिस की छापेमारी में पति पत्नी समेत एक महिला को कच्ची बनाते हुए पकड़ लिया।आए दिन शिकायत पर मुखवीर के निशानदेही छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम विजय बहादुर के घर पहुची जहा पति पत्नी कच्ची शराब बनाते दबोच लिया।वही मौके पर काफी मात्रा में लहन नष्ट कर दोनों को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ कब्जे में ले लिया।तत्पश्चात टीम गांव के रजावती के घर पहुंची वहाँ भी भारी मात्रा में लहन व उपकरण मिले।
।जहा महिला को हिरासत में लेकर थाने पहुंची।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि दो महिला व एक पुरूष को आबकारी एक्ट में जेल भेज दिया गया है। किसी भी दशा में कच्ची बनाने वालो को बख्सा नही जायेगा।
Comments
Post a Comment