कोल्हुई से ममता जायसवाल की रिपोर्ट
-------------------------------------------------
कोल्हुई थाना क्षेत्र के गांव बडिहारी में मंगलवार को रहस्यमय परिस्थितियों में एक विवाहिता की छत के कुंडी से लटक कर मौत का मामला प्रकाश में आया है ।मृतका रेखा तिवारी का पति विकास तिवारी बाहर कमाने गया है।मृतका का मायका कोल्हुई क्षेत्र के गांव केशौली में है।उसकी शादी तीन वर्ष पहले हुई थी।उसके पास एक आठ माह का बच्चा भी है।ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने छत की कुंडी से लाश उतरवाकर पी एम के लिए भेजा है । मायके वाले भी पहुंच गये है।उप निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि कि प्रथम दृष्टया में यह हत्या का मामला दिखाई देता है ।पी एम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी ।
Comments
Post a Comment