समरधीरा से पवन मद्धेशिया की रिपोर्ट
-----------------------------------------------
लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र ग्राम पंचायत मानिक तलाव में ट्रांसफार्मर करीब दो माह से जला हुआ है। इसकी वजह से लगभग दो सौ घरों की बत्ती गुल है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सूचना के बाद भी ट्रांसफार्मर न बदले जाने से लोगों में विभाग के प्रति ग्रामिणों में आक्रोश व्याप्त है। उनका विभाग के प्रति गुस्सा कभी भी फूट सकता है।
विद्युत विभाग की तरफ से मानिक तलाव गांव में बिजली आपूर्ति के लिए गांवो 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। यह ट्रांसफार्मर दो माह करीब पहले जल गया। इससे लगभग दो सौ घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों द्वारा विभाग को सूचना देने के दो माह बाद भी ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया। इससे लोगों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली से चलने वाले उपकरण शो-पीस बने हुए हैं। मोबाइल चार्ज करने के लिए लोगों को इधर-उधर की दौड़ लगानी पड़ रही है। जिन लोगों ने सुविधा के लिए इनवर्टर लगा रखा है, वह भी बिजली के अभाव में बैट्री चार्ज न होने से शो-पीस बना हुआ है। दिन में तो बिजली का न होना लोगों को कुछ कम खल रहा है, लेकिन रात होने पर अंधेरे की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ जा रही है।वही राजकिशोर हरिश्चंन्द्र,हरीप्रसाद,सतीश,रामलखन,श्याम नाथ,पानमती,रामबली ने आक्रश व्यक्त किया है।इस संबंध में अवर अभियंता समरधीरा ने बताया कि जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलवा दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment