निचलौल से करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट
-------------------------------------------------
स्थानीय थाना क्षेत्र के सीमा से निकट गांव के पास एसएसबी बरगदवा की टीम ने चेकिंग के दौरान गुरुवार की दोपहर मोटरसाइकिल पर लदी लाख रूपये कीमत के कपड़ो के साथ एक तस्कर को पकड़ लिया।पकड़े गए सामान को निचलौल कस्टम को कार्रवाई के लिए सौप दिया ।
गुरुवार को एसएसबी बरगदवा की टीम ने सीमा से सटे एक गांव के पास गस्त कर ही रहे थे ।उसी दौरान तीन बाइक पर लदी आधा दर्जन गठ्ठर कपड़ो के साथ तस्कर नेपाल की ओर जाते देखे गए।एसएसबी के जवान तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर एक तस्कर को पकड़ने में सफल हो गए और दो तस्कर बाइक छोड़ भागने में सफल हो गए ।पकड़े गए तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम रवि साहनी निवासी थाना बरगदवा बताया ।
Comments
Post a Comment