बहदुरी से विनोद दूबे की रिपोर्ट
----------------------------------------
सोमवार रात्रि घर से गायब रघुपति पाण्डेय की लाश बुधवार को एक खेत में पाया गया।जिसके कारण पूरे गांव में कोहराम मच गया।जबकि परिजन उन्हे दो दिन से खोज रहे थे जब नही पता चला तब कोल्हुई थाने में तहरीर देकर न्याय का गुहार लगया था।
कोल्हुई पुलिस ने मंगलवार को एक गुम सुदगी भी दर्ज कर जांच शुरू ही किया कि इसी बीच बुधवार को गांव की महिलाओं ने खेत में एक शव देखा जो रघुपति पाण्डेय का था।यह सुन परिजन खेत की तरफ दौड़े तो जब शव देखा तो लोगो के पैरो तले जमीन खिसक गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुत्र के द्वारा किसी भी कारवाई से इंकार करने पर बिना किसी अन्य कारवाई के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष कोल्हुई सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि पंचनामा के आधार पर शव को परिजनों को सौंप दिया है ।
Comments
Post a Comment