लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया की रिपोर्ट
------------------------------------------------
लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोन्धी में एक पोखरे के निकट घायल अवस्था में सारस राजपक्षी को ग्रामीणों ने रामधनी ने पकड़कर वन विभाग को सूचना दिया।पूरे दिन इन्तजार करते रहे ग्रामिण लेकिन वनकर्मी रेंज से दो किलोमीटर की दूरी पर नही पहुंच सके मजबूर होकर ग्रामिण सारस को छोड़ दिया।
बुधवार को ग्राम पंचायत सोन्धी के एक पोखरे के पास घायल अवस्था में एक सारस राजपक्षी घूम रहा था।सारस का एक पैर जख्मी होने कारण वह न तो उड़ सकता नही दौड़ पा रहा था।और सारस गांव-गांव आम आदमी की तरह घूम रहा था। उसी दौरान सोन्धी निवासी रामधनी की नजर पड़ी रामधनी ने सारस को पकड़ कर वन विभाग को सूचित किया।जहां पूरा दिन इन्तजार करने के बाद वन विभाग की टीम नही पहुंची मजबूर होकर रामधनी ने सारस को छोड़ दिया।इस संदर्भ में वन क्षेत्राधिकारी दयाशंकर तिवारी ने बताया कि सारस को देर रात्रि में कब्जे में लेकर उपचार कराया जा रहा है।
Comments
Post a Comment