नई दिल्ली/ अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के बाद से अबू बक्र अल-बगदादी दुनिया का सबसे वांछित आतंकवादी नेता था। उत्तर-पश्चिम सीरिया में अमेरिका के शनिवार रातभर चले विशेष अभियानों में उसकी मौत हो गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को यह घोषणा की। ट्रंप ने कहा कि "क्रूर" संगठन इस्लामिक स्टेट का सरगना और दुनिया का नंबर एक आतंकवादी बगदादी " एक कुत्ते और कायर की तरह" मारा गया।
व्हाइट हाउस ने बताया है कि अमेरिका के के 9 स्वान दस्ते ने बगदादी के घर की दीवार को धमाका करके उड़ा दिया। इसके बाद जब बगदादी को हमले के बारे में पता चला तो वह एक तरफ से बंद सुरंग में भागा। अमेरिकी सैनिकों ने आईएस सरगना का पीछा किया और जब उसके पास बचने का कोई रास्ता नहीं बचा तो उसने आत्मघाती जैकेट में विस्फोट करके खुद को और तीन को उड़ा लिया। वह अपने जीवन के अंतिम क्षणों में वह रोया, चीखा-चिल्लाया। इस अभियान से पहले उस परिसर से 11 बच्चों समेत कई लोगों को बचाया गया। डीएनए जांच में साबित हो गया है कि वह बगदादी था। हमले में उसकी दो पत्नियां भी मारी गईं।
अमेरिकी राष्ट्रपति बगदादी की मौत का देख रहे थे सीधा प्रसारण
वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "वह एक तरफ से बंद सुरंग में भागते हुए गया। इस दौरान वह पूरे समय रोता और चिल्लाता रहा। जिसने दूसरों के मन में डर पैदा किया, उसके जीवन के अंतिम क्षण अमेरिकी सेना के खौफ में बीते।" उन्होंने कहा कि अभियान में एक भी अमेरिकी सैनिक हताहत नहीं हुआ, लेकिन बगदादी के कई समर्थक मारे गए और कई को पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि उसके पास से बेहद संवेदनशील सामग्री और जानकारी मिली है। इस पूरे ऑपरेशन को ट्रंप, उपराष्ट्रपति माइक पेंस और शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ व्हाइट हाउस से अभियान का सीधा प्रसारण देखा।
* दुनियाभर के नेताओं ने क्या कहा -----
- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने बगदादी के मारे जाने की अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की घोषणा का रविवार को स्वागत करते हुए इसे एक "महत्वपूर्ण मील का पत्थर" करार दिया।
- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसे एक महत्वपूर्ण क्षण करार देते हुए कहा कि आईएस के खिलाफ जंग अभी खत्म नहीं हुई है।
- फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने भी ऑपरेशन का हवाला देते हुए कहा कि वह आईएस नेता बगदादी के साथ रहे सभी पीड़ितों और अपराधियों के बारे में सोच रही थीं। उन्होंने ट्वीट पर अपने पोस्ट में कहा,“हम अपने साथियों के साथ, नई क्षेत्रीय परिस्थितियों में खुद को ढालते हुए दाएश के खिलाफ लगातार लड़ाई जारी रखें.
Comments
Post a Comment