अडडा से डा सुरेश प्रजापती की रिपोर्ट
--------------------------------------------------
महात्मा बुद्ध इण्टर कालेज में खेल के अन्तिम दिन सदर ने 343 अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान पर रहे वही 160 अंक पाकर निचलौल दितीय रहा ,फरेंदा तृतीय स्थान 140 अंक प्राप्त किया। नौतनवा तहसील के भागीरथी कृषक इंटर कालेज की सुमन चौहान उची कूद में प्रथम रही प्रियंका गुप्ता पैदल चाल में प्रियंका गुप्ता रही।कार्यक्रम को शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने संबोधित किया, अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते है।उन्होंने कहा कि हमे अपने समाज को देखना होगा व ,हमे उपेक्षा से बचना होगा उन्होंने कहा कि खेल से उस सभी उचाईयो को प्राप्त किया जाता है ।खेल से देश ही नही पूरे विश्व में पहचान होती हैं।विजेता खिलाड़ियों को मेडेल देकर सम्मानित किया। और, अपनी शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आगे बढ़ते रहे।तत्पश्चात कार्यक्रम को जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए सकुशल जनपदीय युवक खेल समारोह को संपन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया।इस दौरान समाज सेवी सदामोहन उपाध्याय,प्रेम शंकर मिश्र ,,मंनोज कन्नौजिया, रवि कुमार, पांडेय ,अशोक कुमार जयसवाल,सभी खेल शिक्षक व शिक्षक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment