लखनऊ / गुलाबी ठंड के साथ शहर की हवा में खतरनाक धूलकण और जहरीली गैसों की मात्रा भी बढ़ती जा रही है। देश के प्रदूषित शहरों की सूची में गाजियाबाद पहले, आगरा दूसरे और कानपुर फिर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। गाजियाबाद का एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 477 है, जो काफी खतरनाक स्तर पर है।
दूसरी तरफ तीसरे नम्बर पर प्रदूषित शहरों की सूची में शुमार कानपुरवासियों पर वर्तमान में दोतरफा मार पड़ रही है। एक ओर बर्फीली हवाएं और गलन सता रही है तो दूसरी ओर प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से गुरुवार को जारी सूची में शहर का प्रदूषण स्तर बढ़ने के साथ देश में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स में सबसे अधिक पीएम (2.5) प्रदेश के गाजियाबाद जिले का है। यहां 477 है। दूसरे पर आगरा 434 है।
शहर में हवा की बदलती रफ्तार से प्रदूषण का स्तर बदल रहा है। गुरुवार दोपहर तीन से शाम पांच बजे के बीच पीएम (2.5) का स्तर 500 के करीब पहुंच गया। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। शहर की हवा में इस समय नाइट्रोजन डाई आक्साइड और कार्बन मोनो आक्साइड की मात्रा भी मानक से अधिक घुली है। जो काफी नुकसानदायक है। पिछले 48 घंटे में शहर की हवा और जहरीली हो गई। दो दिन पहले शहर का एक्यूआई 374 था। सीपीसीबी की सूची में दिल्ली का एक्यूआई 362, लखनऊ का 392 और नोएडा का 387 है।
Comments
Post a Comment