बृजमनगंज से ममता जायसवाल की रिपोर्ट
-------------‐-----------------------------------------
बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बृजमनगंज विद्युत उपकेंद्र के सहजनवा बाबू रोड़,कोल्हुई रोड़ व मलंग बाबा स्थान सहित विभिन्न स्थानों पर सड़क किनारे खुले में रखा गया ट्रांसफार्मर दुर्घटना को दावत दे रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसमें विभागीय कर्मियों की लापरवाही है। इस संबंध में ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी किसी ने इस दिशा में पहल करने में रुचि नहीं दिखाई। इसे लेकर क्षेत्रीय लोगों में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है।
गौरतलब है कि कस्बे की बिजली आपूर्ति के लिए सहजनवां बाबू रोड़ पर धार्मिक स्थल के पास विभाग की ओर से सड़क किनारे ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इससे कस्बे को एक ओर जहां बिजली की आपूर्ति हो रही है, वहीं दूसरी ओर लोगों हर क्षण किसी अनहोनी की आशंका भी बनी रहती है। क्योंकि विभाग की ओर से ऐसी जगह ट्रांसफार्मर को खुले में लगाया गया है, जहां आबादी है। साथ ही उक्त स्थान के समीप सप्ताहिक बाजार भी लगता हैं।यही स्थिति कोल्हुई रोड़ पर भी है जहां पर स्कूल स्थित है।जिससे हमेशा भीड़ भी जमा रहती है। ऐसे में बच्चों व दुकानदारों तथा पशुओं के ट्रांसफार्मर की जद में आने का डर वहां के निवासियों में है।कई छोटे जानवर उसकी चपेट में आ भी चुके है।यही स्थिति मलंग बाबा के स्थान की भी है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिम्मेदार जनों से कई बार शिकायत भी की। ..लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते उनकी एक नहीं सुनी गई। नतीजा ट्रांसफार्मर आज भी खुले में खतरे को दावत देता नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ट्रासफार्मर को ऊंचे स्थान पर करवाने की मांग की है। इस संबंध में जेई गोपाल सिंह का कहना है कि यदि ग्रामीणों की शिकायत है तो शीघ्र ट्रांसफार्मर को ऊंचा करा कर चारों ओर जाली लगा बैरिकेटिंग कराने का प्रस्ताव विभाग को भेज दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment