कोल्हुई से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
-----------------------------------------------
स्थानीय थाना क्षेत्र के कोल्हुई बाजार बाजार से एक बाइक चोरी का मामला प्रकाश में तब आया जब पिड़ित थाने में तहरीर लेकर पहुंचा।शनिवाल को बभनी बुजुर्ग निवासी अशोक यादव अपनें बाइक से पशु बाजार गया था।बाइक खड़ी करके बाजार में घूम रहा था।जब वापस आया तो बाइक न देख पैरो तले जमीन खिसक गया।काफी खोजवीन करने के पश्चात नही मिला तो थानें पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुनील वर्मा नें बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment