कोल्हुई से प्रभाकर दूबे की रिपोर्ट
------------------------------------------
कोल्हुई पुलिस के उप निरीक्षक इस्माईल खान ने चेकिंग के दौरान गुरुवार की सांय कस्बे में एक सरकारी बस से दो क्विंटल पाकिस्तानी छुहारा तथा एक क्विंटल मकई बरामद किया है।गुरूवार को मूखवीर द्वारा सूचना मिली की परिवहन निगम के बस में अवैध पाकिस्तानी छुहारा जा रहा है।सूचना को गंभीरता लेते हुए बस को रोककर जब जांच किया तो पुलिस को दो क्विटल पाकिस्तानी छुहारा व एक क्विटल मकई मिला।इस संदर्भ में लक्षमन निवासी मदनीपुर थाना मेहदावल जनपद संत कबीर नगर राकेश निवासी थाना पुरंदरपुर एवं दिलीप ग्राम फरेंदी थाना सोनौली जनपद महाराजगंज को हिरासत में लिया है।और 11कस्टम एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Comments
Post a Comment