कोल्हुई से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
----------------------------------------‐-‐----
पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक सरकारी बस दो बोरा पाकिस्तानी छुहारे के साथ एक तस्कर को गिरप्तार किया है।कोल्हुई पुलिस ने जब पूछताछ किया तो उसने अपना नाम रवि प्रकाश पुत्र फूल चंद ग्राम दुलईपार थाना खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर बताया जिन्हे गिरफ्तार कर 11कस्टम एक्ट में जेल भेज दिया ।
Comments
Post a Comment