कोल्हुई करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट
---------------------------------------------
कस्बे में स्थित यूनिवर्सल मल्टी स्टेट क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी लिमिटेड नाम पर किसानों ब्यापारियों को आकर्षक लाभ का लालच दिखा लाखों रुपया जमा कर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है।जहां जमाकर्ताओं में हड़कंप मचा है। और लोग अपनी गाढी कमाई जमा कराने वाले एजेंटों को ढूंढ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक कोल्हुई कस्बे में बृजमनगंज मार्ग पर दो साल पहले यूनिवर्सल मल्टी स्टेट क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी लिमिटेड नाम से एक बैंक की शाखा खुली।जिसमें स्थानीय लोगों ने एजेंट बनकर अपने अपने प्रभाव से भारी कमीशन पर लोगों से बिभिन्न योजनाओं में धन जमा कराया। लेकिन एक माह से जब बैंक का कार्यालय नही खुला तो लोगों को दिक्कतें हुई तो उन्होंने एजेंटों की तलाश और परेशानी उस समय बढ गई जब बैंक का काम काज देख रहे शाखा प्रबंधक पद पर कार्यरत बभनी निवासी रामकेवल ने कहा कि हम कुछ नहीं जानते।कि कंपनी कहां गई। पीड़ित कल्लू यादव अनूप वर्मा दिनेश मिश्र सुरेन्द्र कुमार शुक्ल अनुराग पांडेय,जन मनोहर श्याम जोशी मनौउर तूफानी जियाउद्दीन रफीक महेश कन्हैया बाबूलाल समेत सैकड़ों लोगों ने थानाध्यक्ष कोल्हुई को इस फ्राड करने वाले बैंक के विषय में अवगत कराया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि उन्हें मौखिक सूचना मिली है।तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी ।
Comments
Post a Comment