लखनऊ से रिपोर्ट
---------------------
सोमवार को मुख्य सचिव आरके तिवारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महराजगंज के जिलाधिकारी, सहित 5 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
महराजगंज में मधुबलिया में निराश्रित गोवंश रखने की जांच में 2500 गोवंश होना चाहिए था भौतिक सत्यापन में 954 ही पाए गए।
आरके तिवारी ने बताया कि अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल ने इसकी जांच की ,और पाया गया कि ज़िला स्तर के अधिकारियों की स्थलीता मिली है।साथ यह भी पाया गया कि गौ वंश में कमी होने के कारण भी गंबीर वित्तीय अनियमितता पाई गई है।जिसपर जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ऊपजिलाधिकारी सत्यम मिश्र देवन्द्र कुमार,जिला पशुअधिकरी बीके मौर्य को निलंवित कर दिया गया।
Comments
Post a Comment