महराजगंज से करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट
------------------------------------------------------
मंगलवार को नवागत जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार ने जनपद पर पहुंच कर पदभार ग्रहण कर लिया।इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि हम आप के सेवा करने आए है।जनपद में सर्व प्रथम मधवलियां गो सदन का जायजा लेगें और गोसदन में क्या कमियां है।जल्द ही दूर करने का प्रयास किया जाएगा।रही बात पट्टे के जमीन की तो वहा स्थलीय समीक्षा करने के बाद शासन को अवगत कराया जाएगा।साथ ही महराजगंज की जनता सीधे मिलकर सहज ही अपना पक्ष रख सकते है।और उनके साथ किसी भी तरह का अन्याय नही होने दिया जाएगा।सारकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ को धरातल पर लाना ही लक्ष्य होगा।जिससे जनपद के विकास की खति में किसी तरह की बाधा न उत्पन्न हो सके हम आषा करते है कि जिले के सभी कर्मचारी अपने अपने विभाग का दायित्व बखूबी निभाएगे।और भ्रष्टाचार को मिटाने में सहयोग करेगें जिससे जनपद को साफ सुथरा बनाया जा सके।
Comments
Post a Comment