भगीरथपुर से प्रभाकर दूबे की रिपोर्ट
---------------------------------------------
कोल्हुई थाना क्षेत्र के मोगलहा ढाले पर अंडरपास को लेकर इजाज खान व भागीरथी कृषक महाविद्यालय के प्रबन्धक संजीव राय के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर को 31c मेन गेट पर अंडरपास न बनाकर स्थाई ढाला बनाए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।उन्होने अपने पत्र में लिखा है कि एकसड़वा से लेकर देवदह बनरसिंहा व कुशीनगर के ऐतिहासिक बौद्ध स्थली को जोड़ने के लिए इस मार्ग का नाम देवदह रखा गया था।इस मार्ग पर हजारो गांवों व कस्बो का आना जाना होता है।वही देवदह स्थल बनरसिंहा में आए दिन जापान,बर्मा,थाईलैण्ड,कोरिया,चाईना,भूटान,श्रीलंका से बौद्ध तिर्थयात्री आते जाते रहते है।इस स्थली पर जाने के लिए मात्र एक मार्ग है जो रेलवे बंद करना चाहता है।ऐसे में यहा का विकास अवरुद्ध हो जाएगा।विदेशी बौद्ध भिक्षुओ को कठिनाई होगा।ऐसे हालत में उच्चास्तरीय जांच कराकर स्थाई ढाला बनाने की मांग किया है।इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि सरवरे आलम,बबलू पाण्डेंय,मुकेश लाल श्रीवास्तवा,मनोज कनौजिया,ऐजाज खां,गुडडू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहा।
Comments
Post a Comment