भगीरथपुर से प्रभाकर दूबे की रिपोर्ट
--------------------------------------------‐
गोरखपुर नौतनवा रेल प्रखंड पर रेल ढाला नम्बर मोगलहा में सोमवार सुबह ठेकेदार जेसीबी लेकर पहुचे जहा ग्रामीणों ने दौड़ा लिया।वही मौके की नजाकत को समझते हुए कार्रदाई संस्था के कर्मचारी भाग लिए।क्षेत्र के ग्रामीण एकसड़वा गुलरिहा मार्ग जाम कर धरने पर बैठ गए।सूचना पाकर पुलिस ने डेरा डाल दिया है।प्रधान प्रतिनिधि सरबरे आलम ने बताया कि यह एक मार्ग है जो महात्माबुद्ध की स्थली बनरसिहां को जोड़ती है। जिससे प्रति दिन हजारो छोटे बड़े वाहन गुजरते है।जबकि केन्द्र सरकार ने बनरसिंहा को विकसित करना चाहती है।ऐसे में यदि ढाला को अंडरपास में परिवर्तित किया जाता है।तो क्षेत्र का विकास अवरूद्ध होगा।
Comments
Post a Comment