नौतनवा करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट
---------------------------------------------
नौतनवा नगर पालिका में स्थित शास्त्रीनगर वार्ड में रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे नकब लगाकर दीवाल तोड़कर घुसे चोर शूज के दुकान में चोरी कर लिया।दुकान मालिक शाहिद ने बताया की दुकान में घुसने के बाद सीढ़ी के रास्ते घड़ी व्यवसाई नफीस की दुकान में घुसे और दोनों दुकान को खंगाल डाला। जिसमें करीब दो हजार नकदी व सामान चोरी होने की बात कही गई।मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी संजय दुबेे जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।
Comments
Post a Comment