नौतनवा से करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट
-------------------------------------------------
थाना क्षेत्र के बनैलिया मंदिर पर शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक नेपाली नंबर की मोटरसाइकिल के साथ दो चोरों को दबोच लिया। आरोपितों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।साथ ही दोनों को जेल भेज दिया गया।
चौकी प्रभारी संजय दुबे को शुक्रवार सुबह मुखबिर की सूचना मिली कि एक नेपाली मोटरसाइकिल चोरी कर दो लोग फरार हो गए हैं।उसे बिक्री करने के फिराक में हैं।सूचना पाते पुलिस तत्परता दिखाई पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को कुछ दूरी पर जाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम रोहित व राहुल निवासी रूपनदेही नेपाल बताया। इंस्पेक्टर परमाशंकर यादव ने बताया कि नेपाली नंबर की मोटरसाइकिल पुलिस के कब्जे में है। गिरफ्तार दो आरोपितों के खिलाफ आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
Comments
Post a Comment