लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया की रिपोर्ट
-----------------------------------------------
गुरूवार को नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने दर्जन भर ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर राजधानी में चौपाल लगाकर ग्रामिणों की समस्याए सुनी और जनता का दुखदर्द बाटने का प्रयास किया।गुरूवार को विधायक अमन मणि त्रिपाठी विधान सभा क्षेत्र के रानीपुर,पुरंन्दरपुर,बोकवा,मोहनापुर,सिंहपुर थरौली,सूरपार,इटहिया,बरगदही सहित दर्जनों जगह का दौरा किया।तत्पश्चात ग्राम पंचायत राजधानी के ग्राम प्रधान के यहा चौपाल लगाकर लोगो की समस्याओ से रूबरू हुए।और अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि जनता की सेवा करना ही मेरा उद्देश्य है।मै यदि सोता भी हू तो नौतनवा क्षेत्र के विकास के सपने को सजोकर ही पूरी रत्रि सोता हू।इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि आशुतोश शुक्ला ने सभी ग्रामवासियो को धन्यवाद दिया।चौपाल का संचाल डा ओम प्रकाश चौधरी ने किया।जहा झिनकू चौधरी, गणेश गुप्ता,उमर सुबराती,नूरूलहोदा खां,नसरूद्दीन बाबा,श्रीनरायन गुप्ता,दयाशंकर चौहान,सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment