बृजमनगंज से ममता जायसवाल की रिपोर्ट
बृजमनगंज कस्बे में बुधवार की दोपहर माँ भद्र काली शक्ति संगठन की ओर से माँ भद्र काली का डोला बड़े ही धूम धाम से निकाला गया। जो पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुए कस्बे के पश्चिमी ओर स्थित शिवाला पोखरा पर पहुंचा। जहाँ पर पूरे विधि विधान से मूर्ति का विसर्जन किया गया।
बृजमनगंज के कोल्हुई बैरियर तिराहे पर माँ भद्र काली का मंदिर स्थापित है। यहां कई वर्षों से माँ भद्र काली शक्ति संगठन बृजमनगंज की ओर से माँ काली की प्रतिमा स्थापित की जाती है। इसी क्रम में इस बार भी माँ काली का पूजा पाठ कई दिनों तक चला। परम्परागत तरीके से बुधवार को विसर्जन पूर्व माँ भद्र काली का डोला निकाला गया।विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने पहुंच कर मां की आरती उतारी।इसके माँ का डोला पण्डाल से चलकर कोल्हुई रोड, सहजनवा रोड, गल्ला मंडी, रेलवे स्टेशन रोड, धानी रोड सहित विभिन्न स्थानों से होते हुए उसका रोड पर स्थित साहेब के पोखरे पर पहुंचा। इसको शिवाला पोखरा के नाम से जाना जाता है। जहां पर पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ माँ की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। डोले में घण्ट एवं शंखनाद सहित माँ काली की जयघोष से पूरा कस्बा गुंजयमान रहा।इस दौरान कलाकारों ने मनोहर झांकी व नृत्य भी प्रस्तुत किया। साथ चल रहे अखाड़े में लोगों एक से बढ़कर एक हैरत-अंगेज करतब भी दिखाए।इस दौरान कस्बे के दुकानदारों ने अपनी- अपनी दुकाने बन्द रखी। पूरा दिन बाजार बन्द रहा। माँ काली के डोले में कस्बा वासियों सहित आस-पास के गांव के लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान माँ भद्र काली शक्ति संगठन के रवि वर्मा, अमित जायसवाल, राजन जायसवाल, विक्की आदि सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि योगेंद्र यादव, दिलीप चौधरी, विनोद जायसवाल, राकेश जायसवाल, आशीष जायसवाल, किशन जायसवाल,ओमप्रकाश जायसवाल, बबलू सिंह, चंदू सिंह, जे पी गौड़, रवि यादव, सुभाष जायसवाल, बबलू जायसवाल, राजू सिंह, गणेश जायसवाल,आर्यन जायसवाल, लालचन्द जायसवाल, अशोक जायसवाल, बबलू चौरसिया,आस्था जायसवाल, सौरभ जायसवाल, नोहर सिंह, क्रांति मणि आदि रहे। पुलिस मय फोर्स चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में मुस्तैद रहे।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment