पुरन्दरपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
------------------------------------------------
लक्ष्मीपुर विकास खंड मे प्रतिमा स्थापना को लेकर बढे विवाद में एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक मुन्ना सिंह ने कहा कि प्रशासन की प्रशासन की भूमिका सवालों के घेरे मे है। शनिवार को शाम राजमंदिर खुर्द मे पूर्व विधायक सपा नेता मुन्ना सिंह ने पहुंचकर ग्रामिणों से मिलकर हाल जाना।अभिलेखों की माने तो गाटा 322 0.5780 पोखरी,
देवभूमि 57 डिस्मिल है।जबकि प्रदेश के सभी पोखरियों की निलामी हुई। किन कारणों से साढे़ आठ एकड़ मे फैली पोखरी की निलामी आज तक नही हुई।57 डिस्मिल देवभूमि पर ग्रामवासियों द्वारा चन्दा से निर्मित मंदिर में स्थापना के लिए आई दुर्गा प्रतिमा को थाने ले जाने क्यो आवश्यकता थी।वही पुलिस कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि मामले को एक पक्षीय करार देते हुए कहा कि उक्त मामले मे जल्द प्रमुख सचिव,गृह से मिलकर मामले को अवगत कराऊंगा।इस संवध मे एसडीएम जसधीर सिंह यादव ने बताया कि कानून व्यवस्था को देखते हुए कारवाई की गई है।वही थानाध्यक्ष पुरंन्दरपुर शाह मोहम्मद ने बताया कि संप्रदायिक सौहार्द को सही रखने के लिए दोनो पक्षों पर शान्तिभंग की कारवाई की गई है।
Comments
Post a Comment