कोल्होई से प्रभाकर दूबे की रिपोर्ट
------------------------------------------
कोल्हुई पुलिस ने चेकिंग के दौरान काशी डीपो से उप निरीक्षक इस्माईल खान ने सरकारी बस से साढ़े तीन क्विंटल पाकिस्तानी छुहारा और तीन हजार तीन सौ साठ पाउच नेपाली फेयर एंड लबली क्रीम के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं में नीता पत्नी घनश्याम निवासी बहदुरी सुभावती पत्नी राम अचल लक्ष्मी पुर थाना पुरन्दरपुर गीता पत्नी मोहन निवासी ग्राम फरेंदी थाना सोनौली को गिरफ्तार कर 11कस्टम एक्ट में माल सहित जेल भेंज दिया गया है।
Comments
Post a Comment