कोल्हुई से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
---------------------------------------------
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत केशौली निवासी रामाश्रय की 17 वर्षीय पुत्री मेनका शनिवार को संदिग्ध हालत में झुलस गई। जिससे उसकी मौत हो गई।शनिवार को सुबह रामाश्रय मजदूरी करने के लिए गांव में गया था।उसी दौरान उसकी 17 वर्षीय पुत्ली अचानक संदिग्ध हालत में जल गई। घर में धूआ देख कर लोग एकत्रित हो गए।आनन-फानन में लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे की उसने दम तोड़ दिया। परिजन पुलिस के पहुंचने से पहले उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कोल्हुई सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में है।यदि तहरीर मिलती है तो विधिक कार्रवाई किया जाएगा।
Comments
Post a Comment