बहदुरी से विनोद दूबे की रिपोर्ट
----------------------------------------
ना क्षेत्र कोल्हूई के ग्राम सभा हरैया पण्डित निवासी एक वृद्ध बीती रात अचानक घर से गायब हो गए। हलकान हुए परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद पुलिस को तहरीर दे दी है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र कोल्हूई के ग्राम सभा पण्डित हरैया निवासी रघुपति पाण्डेय उम्र करीब 55 वर्ष बीती रात घर से गायब हो गए। परिजनों ने बताया कि वह बीते सोमवार की रात में नित्य की भांति भोजन करने के बाद घर पर सोए थे। इसी दौरान मध्य रात्रि में वह विस्तर से गायब मिले। हलकान हुए परिजन काफी खोज बीन किए लेकिन कहीं भी पता नही चल सका। काफी खोज बीन के बाद परिजन मंगलवार को पुलिस को गायब होने की तहरीर दे दी है। इस मामले में थानाध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।
Comments
Post a Comment