बृजमनगंज से ममता जायसवाल की रिपोर्ट
-----------------------------------------------------
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुलानी के टोला नंदनगर में सोमवार रात एक 22 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। फरेंदा थाना अंतर्गत झुनुवा निवासी हरिराम की पुत्री रेनू की शादी बृजमनगंज के ग्रामसभा महुलानी के नंदनगर निवासी राजेश पुत्र मंगरु से 21 अप्रैल 2019 में हुई थी अक्सर दोनों में विवाद होता रहता था। सोमवार को भी पति पत्नी में कुछ कहासुनी हुई उसके बाद पत्नी अपने कमरे में चली गई। और पति घर से बाहर निकला। कुछ देर बाद कमरे से धुंआ उठता देख सास ससुर ने दरवाजा तोड़ा तो देखा विवाहिता बुरी तरह झुलस गई आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। मंगलवार को विवाहिता के पिता हरिराम ने बृजमनगंज थाने पर दामाद राजेश पुत्र मंगरु, ससुर मंगरु पुत्र भगवती, सास शान्ति देवी पत्नी मंगरु व ननद जसवंत की पत्नी पर दहेज हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया। थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति सहित चार पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
Comments
Post a Comment