भगीरथपुर से प्रभाकर दूबे की रिपोर्ट
----------------------------------------------
भागीरथी कृषक महाविद्यालय भागीरथ नगर मे गुरूवार को सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओ ने निबन्ध लेखन व रंगोली प्रतियोगिता का आयोज के साथ-साथ लौह-पुरूष सरदार पटेल के आदर्शो पर चलने की सपथ लिया।इसी दौरान प्रवंधक संजीव राय ने लौह पुरूष सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन देश के कल्याण के लिए ही हुआ था।उन्होने देश के हर कठिन दौर में सरकार के साथ अहम भूमिका निबाई उनमे सही निर्णय लेने की अपार छमता थी।विना की संकोच के वह देश के हितो में फैसले लेते थे।ऐसे महापुरुष को हम और हमारा विद्यालय परावार नमन करता है।और उनके बताए हुए मार्ग पर चलता रहेगा।साथ ही छत्राओ को रंगोली प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन पर शिक्षक शक्तिसेन त्रिपाठी के द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस दौरान काफी संख्या में छात्र व शिक्षक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment