खरहरवा से विनोद दूबे की रिपोर्ट
------------------------------------------
कोल्हुई थाना क्षेत्र के खरहरवा चौराहे पर अपने ही घर मे 25 वर्षिय महिला की सर्पदंश हालत गंम्भीर हो गई।
गुरूवार को सुबह ग्राम पंचायत खरहरवा निवासी रिंकू की 25 वर्षिय पत्नी रामरती अपने घर के अन्दर कुछ निकालने गई थी। जैसे ही घर के अन्दर पहुची कि अचानक एक जहरीले सर्प ने दंश कर लिया।वही हालत बिगड़ती देख परिजनों ने आनन फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी ले गये। जहा उसकी हालत गंम्भीर बनी हुई है।
Comments
Post a Comment