कोल्हुई से श्रीनरायान गुप्ता की रिपोर्ट
-----------------------------------------------
सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र ने मुखवीर के सूचना पर कोल्हुई मंन्दिर के बगल गुमटी से एक युवक को आधा किलो अवैध गांजा के साथ गिरप्तार किया है।जब पुलिस कड़ाई से पूछताछ किया तो युवक ने अपना नाम नंदलाल जनपद संतकबीर ग्राम बखिरा बताया। सोमवार को जब पुलिस मंन्दिर के बगल गुमटी में छापेमारी किया तो 105 पुड़िया गांजा चिलम नेपाली सिगरेट बी बरामद हुआ।वही सीओ फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र ने बताया पकड़े गए युवक के पास में पुड़िया युक्त गांजा,चिलम,नेपाली सिगरेट मिला जिसके पास कोई लाईसेंस भी नही था। इससे प्रतीत होता है कि यह युवक गांजा बेचने के साथ साथ लोगो को नशा कराने का काम भी करता था।
Comments
Post a Comment