बृजमनगंज से ममता जायसवाल की रिपोर्ट
-----------------------------------------------------
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के एक बीस वर्षीय युवती ने गुरुवार को क्षेत्र के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।उसने इस आशय की तहरीर थाना पर दी है।
दिए गए तहरीर के मुताबिक इसी थाना क्षेत्र का उसके साथ पढ़ने वाले एक युवक ने उसे प्रेम जाल में फसा कर पिछले चार साल से उससे यौन संबंध बनाए।कुछ महीने पूर्व उसके साथ गुपचुप तरीके से एक मंदिर में शादी भी की।अब वह उसे अपनाने से इनकार कर रहा है।जब महिला ने उसे रीति रिवाज से शादी कर घर ले जाने की बात की तो उसने इनकार कर गाली गलौज व मार पीट पर उतारू हो गया।युवती की मां की मौत बहुत पहले हो चुकी है।अब युवती ने पिता के संग थाना पहुंच कर न्याय के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय का कहना है कि युवती की तहरीर पर जांच की जा रही है।युवक को पुलिस तलाश कर रही है।
Comments
Post a Comment