कोल्हुई से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
---------------------------------------------
थाना क्षेत्र के ग्राम शिकारगढ़ में गांव के पूरब एक तालाब मे अचानक करंट उतरने से तालाब काफी मछली मर गई।रविवार कॅ शिकारगढ़ के बगल पोखरा तहै। इसमें गांव के ही रामानन्द गौड़ के नाम से पट्टा भी वह मछली पालन करता हैं पोखरे के बगल एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है।जिसका आए दिन पोखरी से तार सटे होने के कारण करंट उतरता रहता है।जो रविवार को अचानक धमाका हुआ और पोखरे में पानी तेजी से उछलने लगा थोड़ी देर में वहां अफरा तफरी मच गई। मछलियां ऊपर उतराने लगी जिससे अरविन्द कुमार राय ने बताया कि लगभग पांच क्विंटल मछली मरने की आशंका है।
Comments
Post a Comment