सोनौली से करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट
------------------------------------------------
भारत नेपाल की सबसे संवेदनशील सोनौली सीमा पर बुधवार की देर रात्रि एसएसबी जवानों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया जो नेपाल से भारत में प्रवेश रहा था, पकड़ा गया कश्मीरी युवक ने अपना नाम इरशाद अहमद डार पुत्र गुलाम अहमद निवासी श्रीनगर जम्मू कश्मीर बताया है। हिरासत में लिए गए युवक से भारत की खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ शुरू किया तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए जिससे पूरे देश के एजेसिंयो को शतर्क कर दिया है। जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया युवक कश्मीर से कई बार चीन का भरमण कर चुका है और वह चीन के में काम करने की बात कह रहा है, लेकिन भारतीय खुफिया एजेंसी के लोग इसकी पूरी तहकीकात में जुट गए है।देश के एजेंसियों को शतर्क कर दिया गया है।एसएसबी के कम्पनी कमांण्डर ने बताया कि कश्मीरी युवक को हिरासत में लिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है।सभी एजेंसियों को शतर्क रहने के निर्देश दिया गया है।
Comments
Post a Comment