सोनौली से करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट
------------------------------------------------
सोनौली के पास एक मार्ग बार्डर पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश समय जांच के दौरान एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने लाखो रूपये का मादक प्रदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरप्तार कर लिया है।
सोमवार की सांय एसएसबी कंपनी कमांडर व सोनौली चौकी प्रभारी विनोद कुमार राय ने संयुक्त रूप से सीमा के करीब एक गांव मे प्रट्रोलिंग कर रहे थे, इसी दौरान गांव के निकट एक ढाबे के पीछे से एक युवक नेपाल की तरफ जा रहा था संदेह होने पर टीम ने युवक की सघन जांच किया। जिसमें युवक के पास 55 लाख रूपये का मादक सामग्री बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने अपना नाम दिनेश गुरुंग पुत्र कुमार गुरुंग निवासी सुनवल रुपंदेही नेपाल बताया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विजय राज सिंह ने बताया की हेरोइन के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई।
Comments
Post a Comment