बृजमनगंज से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
-----------------------------------------------------
बृजमनगंज कस्बे में व्यापार मंडल संरक्षक विनोद जायसवाल एवं हिंदू युवा वाहिनी जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में बुधवार की सुबह पुलिस प्रशासन के विरुद्ध धरना प्रदर्शन रेलवे स्टेशन रोड पर किया गया। विनोद जायसवाल ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि एक गरीब के 22 वर्षीय लडके सुनील गुप्ता का शव कस्बे के साहब पोखरे मे मिला। लाश के चेहरे के अलावा अन्य किसी जगह चोट के निशान नहीं थे, एक आंख भी गायब था, चेहरे पर हड्डियों का ढांचा दिख रहा था। जैसे तेजाब से हत्यारों ने चेहरा गला दिया था।इस जघन्य अपराध के दो सप्ताह से अधिक हो गए।बावजूद इसके पुलिस अपनी मर्यादा बनाए रखने के लिए मृतक के पिता को ही मुल्जिम बनाने की सोच रही है। चार दिनों तक पूछताछ के लिये वादी को ही थाने में बैठाए रखा गया।कस्बे में सोशल मिडिया में एक वीडिओ भी जारी हुआ।जिसमें मृतक के छोटे भाई द्वारा बयान दिया गया है कि पुलिस द्वारा डरा धमकाकर जानबूझकर हमारे परिवार को परेशान किया जा रहा है।गरीब दीपचंद का परिवार अपनी पीडा़ लेकर दर -दर भटक रहा है। इस मामले मे स्थानीय व्यापार मंडल के लोगों का कहना है कि अगर मृतक के परिवार का सदस्य दोषी है। उसके खिलाफ पुख्ता सबूत मौजूद है तो पुलिस दिखाने का कार्य करे।जानबूझकर लीपापोती करते हुए किसी निर्दोष लोगों को फंसाने का कार्य मत करें।हिंदू युवा वाहिनी के जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि जब तक कोई थाने से ऊपर का अधिकारी यहां आकर हमें आश्वासन नही देता है तब तक हम सब बैठे रहेंगे।दोपहर में सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र ने धरना स्थल पहुंच कर पीडि़त परिवार से मिले ।उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि हत्याकांड की निष्पक्ष जांच हो रही है ।इस हत्या के खुलासा मे समय अभी और लग सकता है। साथ ही परिवार द्वारा सीओ को आईओ बदलने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया। उसके उपरांत धरना स्थगित कर दिया गया।इस अवसर पर अध्यक्ष किशन जायसवाल, प्रधानप्रतिनिधि दिलीप चौधरी,पंकज श्रीवास्तव,दीपचंद, अनिल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment