लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया की रिपोर्ट
-----------------------------------------------
किसानों के उपज को तहस-नहस करने वाले जंगली जानवरों से निजात दिलाने के लिए लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत टेढी के वनग्रामों में कानपुर दर्रा, बेलौहा दर्रा व लालपुर कल्यानपुर के वनग्रामो में अचलगढ़ व तिनकोनिया में मनरेगा के तहत 6 मीटर चौडा व 6 मीटर गहरा सुरक्षा खाई की खुदाई शुरू हो गई है। जिसका स्थलीय निरीक्षण करने डीसी मनरेगा उपेन्द्र पाल, बीडीओ लक्ष्मीपुर अनिल कुमार यादव, एडीओं आईएसबी राजेश लाल श्रीवास्तवा ने किया।इस दौरान जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश देते हुए कार्य मे तेजी लाने को कहा।साथ वनग्रामो मे महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती लाने के स्वंय सहायता समूह के गठन संवधी जानकारी देते हुए जागरूक किया। इस दौरान एपीओ शिवकुमार सिंह, तकनीकी सहायक लाल जी वर्नवाल, प्रधान दीनानाथ, प्रधान योगेन्द्र साहनी, ग्राम सचिव सुरेश कुमार, रोजगार सेवक सफीक आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment