लक्ष्मीपुर से पवन मध्देशिया की रिपोर्ट
-----------------------------------------------
शासन के निर्देश पर मानसून अवधि में वर्षाजनित व अन्य सामान्य बीमारियों के प्राथमिक इलाज हेतु बुधवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा परसा पांडेय के डिहवा टोले पर स्थित मदरसा पर स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया।जिसमें 170 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई।आयोजित कैम्प में बुखार,डायबीटीज,ब्लडप्रेशर, दर्द,खुजली, खासी, कुष्ठ रोग के मरीजों को दवा वितरण भी किया गया।गर्भावती महिलाओं, किशोरियों के स्वास्थ्य जांच के साथ ही अन्य बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया।उन्हें सनेटरी पैड,माला एन, निरोध व अन्य गर्भ निरोधक सामग्री का भी वितरण किया गया।रोगों से बचाव व उनके निदान की जानकारी भी दी गई।इस अवसर पर डॉ मोहम्मद उमर, रामकृष्ण जायसवाल, रवि गोयल,सोनिया साहनी, मंजू,महेश सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment