खरहरवा से विनोद दूबे की रिपोर्ट
------------------------------------------
तीन दिन में दो बार महिला को किया सर्पदंश हालत बिगड़ी
थाना क्षेत्र कोल्हूई के ग्राम सभा खरहरवां निवासी रामरती पत्नी रिंकू को बीते वॄहस्पतिवार को घर में कोई काम करते समय सांप ने काट लिया था। हालत खराब होते देख परिजनअस्पताल ले गए। जहां पर उसका इलाज हुआ और भी ठीक हो गई थी।जहा से परिजन वापस घर आ गए।वही दूसरे दिन शनिवार की सुबह वह घर में साफ सफाई कर ही रही थी कि दुबारा फिर साँप काट लिया हालत विगडती देख परिजन फिर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बनकटी ले गए जहा पर उक्त महिला का इलाज चल रहा है। और हालत गम्भीर बनी हुई है।
Comments
Post a Comment