Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2019

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दी जाएगी फ्री कोचिंग, गरीब बच्चों को मिलेगी मदद

उत्तर प्रदेश में संस्थानों और कॉलेजों मे फ्री कोचिंग (Free Coaching) की सुविधा मौहैया कराई जाएगी। फ्री कोचिंग प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी कर रहे छात्रों  के लिए होगी। इस कदम मे राज्य को हजारों बच्चों को लाभ मिलेगा। इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दी जाएगी कोचिंग विद्यार्थियों को अब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। ऐसे विद्यार्थी जो पढ़ाई में अच्छे हैं लेकिन धन के अभाव के कारण कोचिंग नहीं कर पाते उन्हें राहत मिलेगी। पॉलीटेक्निक संस्थानों व इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों को यह सुविधा दी जाएगी। प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों को यह तोहफा मिलेगा। ऐसे विद्यार्थी जिनकी क्लास में उपस्थिति 90 प्रतिशत से अधिक है, उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। इस कदम से मिलेंगे अच्छे परिणाम हर साल इंजीनियरिंग कॉलेजों के तमाम विद्यार्थी भारतीय इंजीनियरिंग सेवा सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं। कई संस्थानों के विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन भी करते हैं। ऐसे में यह महसूस किया गया कि अगर सभी संस्थानों में अच्छे ...

कलाईयों का दर्द हो जाएगा काफूर, इन 5 एक्सरसाइज की मदद से

लंबे वक्त तक कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करने वालों के साथ-साथ बहुत ज्यादा बाइक चलाने वालों और जिम में एक्सरसाइज करने वालों की कलाईयों में दर्द या थकान की प्रॉब्लम हो सकती है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप रोजाना कलाईयों की ये सिंपल एक्सरसाइज कर सकते हैं। अपनी दोनों कलाईयों को नीचे की ओर खींचे अपने हाथ को सामने लाकर सीधा करें और कलाईयों को नीचे की तरफ झुकाएं और अपने दूसरे हाथ से कलाई को नीचे की ओर खींचने की कोशिश करें। कलाई को करीब 20 से 30 सेकेंड खींचे रहें। ऐसे ही अपने दूसरे हाथ की कलाई के साथ भी करें। यह एक्सरसाइज आपकी कलाई की नसों को खोलने का काम करेगी और कलाई को आराम पहुंचाएगी। टेनिस बॉल का करें यूज अगर आपको कलाई में दर्द महसूस हो रहा है तो आप टेनिस बॉल का यूज कर सकते हैं। इस बॉल को हथेली में लेकर दबाएं। इससे आपकी थकावट भी कम होने लगेगी और आप फ्रेश महसूस करेंगे। यह एक्सरसाइज आपको रोजाना करनी चाहिए खासकर उन्हें जिन्हें रोज कंप्यूटर या लैपटॉप पर घंटों काम करना होता है।   कलाई को चारों ओर घुमाएं पहले मुट्टी बना लें। इसके बाद अपने हाथ को सामने लाएं और धीरे-धीरे इसे चारों ओर घुमाएं। इस...

त्वचा के दाग-धब्बे दूर कर उसकी रंगत निखारने में मदद करेंगे ये 5 तरह के क्ले

बचपन में नानी-दादी के मुंह से मुलतानी मिट्टी और उसकी खूबसूरती बढ़ाने वाले गुणों के बारे में तो ज़रूर सुना होगा।जो वाकई कमाल की है लेकिन क्या आप जानते हैं, त्वचा को सेहमतंद और चमकदार बनाने में मुलतानी मिट्टी अकेली नहीं है। दुनिया में कई तरह के क्ले हैं, जो त्वचा के दाग-धब्बे दूर कर उसकी रंगत निखारते हैं। आज हम उनके बारे में ही जानेंगे... 1. केओलिन क्ले:  केओलिन क्ले अलग-अलग रंगों में पाया जाता है। यह त्वचा में रूखापन नहीं बढ़ाता। सफेद केओलिन की प्रकृति सौम्य होती है और संवेदनशील त्वचा के लिए यह मुफीद है। लाल केओलिन क्ले में प्रचुर मात्रा में आयरन डायऑक्साइड होता है और यह बहुत गुणकारी होता है। यह बॉडी रैप यानी पूरे शरीर पर लगाने के काम आता है। पीला केओलिन साबुन और चेहरे को साफ करने वाले क्लींज़र बनाने के काम आता है। सफेद और लाल क्ले के मिश्रण वाला गुलाबी केओलिन त्वचा के रूखेपन पर बहुत अच्छे परिणाम देता है। फायदा:  त्वचा की सेहत सुधारता है और उसमें स्वाभाविक निखार लाता है। 2. रीसोल क्ले:  इसमें प्रचुर मात्रा में मैग्नीशियम, पोटैशियम और कैल्शियम जैसे खनिज होते हैं। यह त्वचा म...

Airtel है वीडियो स्ट्रीमिंग का बादशाह

अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं और अपने फोन पर वीडियो स्ट्रीमिंग और गेम खेलना पसंद करते हैं तो डाउनलोड स्पीड और अच्छे नेटवर्क की अहमियत आपसे बेहतर भला कौन समझ सकता है। इंडिया के स्मार्ट फोन नेटवर्क  Airtel  ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि स्पीड और वीडियो एक्सपीरियंस के मामले में  Airtel  का कोई मुकाबला नहीं। मोबाइल ग्राहकों के नेटवर्क एक्सपीरियंस का अध्ययन करने वाली फर्म ओपन सिग्नल ने अपनी ताजा रिपोर्ट 'मोबाइल नेटवर्क एक्सपीरियंस' में कहा है कि सबसे तेज डाउनलोड स्पीड और वीडियो एक्सपीरियंस के मामले में  Airtel  नंबर वन है। क्या कहती है ओपन सिग्नल की रिपोर्ट Airtel देता है सबसे फास्ट डाउनलोड स्पीड अक्टूबर 2019 में रिलीज की गई इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में  Airtel  अपने ग्राहकों को सबसे तेज डाउनलोड स्पीड देता है।  Airtel  ने 9.6 Mbps की औसत स्पीड स्कोर की जो कि इसके निकटतम प्रतिद्वंदी की स्पीड से 1 मेगाबाइट से भी ज्यादा है। साथ ही बात करें  Airtel  की ग्रोथ की तो कंपनी ने अपने ग्राहकों को 10 Mbps की एवरेज स्पीड बूस्ट के साथ बेहतरीन...

Realme 5s को एक बार फिर से खरीदने का मौका, 45 मिनट में ही बिके लाखों यूनिट्स

Realme 5s को पिछले दिनों भारत में लॉन्च किया गया है। ये इस सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है, जिसे क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल कल यानी 29 नवंबर को आयोजित की गई थी। पहली सेल के महज 45 मिनट के अंदर ही 1 लाख 10 हजार यूनिट्स बिक गए। कंपनी के CEO माधव सेठ ने इस बात की जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए दी है। इस स्मार्टफोन को आज एक बार फिर से Flipkart और Realme के आधिकारिक स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इसे आज दिन के 12 बजे फिर से फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, इस स्मार्टफोन की अगली सेल अब 2 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।   Realme 5s के फीचर्स फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। ये स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लाल 3 के प्रोटेक्शन से लैस है। परफॉर्मेंस की बात करें तो ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है। फोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी और कैमरा है। इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही साथ ये 48 मेगापिक्सल के क्वॉड रियर कैमरे के साथ आता है। फोन में सेल्फी के लिए 13 म...

4G, LTE और VoLTE – इनमें क्या अंतर है?

 क्या आपको याद है कि आखिरी बार ऐसा कब हुआ था जब आपने अपना फोन न इस्तेमाल किया हो? पता है, डाटा कनेक्टिविटी के बिना अब जीवन की कल्पना भी मुश्किल है क्योंकि हम मैसेज, कॉल और अपने दोस्तों के साथ अपनी जिंदगी की अपडेट्स शेयर करने के लिए दिन में 100 बार से भी ज्यादा अपना स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं। ऐसी स्थिति में अगर कनेक्टिविटी धीमी या खराब हो तो झल्लाहट होना लाज़मी है। लेकिन  Airtel  जैसे ऑपरेटर्स की 4G सर्विस में ऐसी परेशानी कम ही पेश आती है।   Airtel है वीडियो स्ट्रीमिंग का बादशाह यह भी पढ़ें   हम रोजाना घंटों का समय इंटरनेट के साथ बिताते हैं। एक तरह से कहें तो इंटरनेट ने हमारी जिंदगी में क्रांतिकारी बदलाव ला दिया है। लकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये कमाल की तकनीक काम कैसे करती है और इससे जुड़े शब्दों के क्या मतलब हैं? तो आइए समझते हैं मोबाइल की शब्दावली। 4G 4G यानि चौथी पीढ़ी की सेल्युलर नेटवर्क टेक्नोलॉजी। भारत में मौजूद ये फिलहाल अपने तरह का सबसे आधुनिक और तेज नेटवर्क है। 4G टेक्नोलॉजी, 3G के मुकाबले ज्यादा बेहतर है। इसमें ग्राहकों को बेहतर स्पीड और बेहतर कने...

BSNL के इस प्लान ने की धमाकेदार वापसी, यूजर्स को मिलेगा 3GB डेली डाटा

भारत की सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने पुराने में बदलाव करते हुए बाजार में फिर से लॉन्च किया है और इस बार प्लान में यूजर्स को अधिक डाटा समेत कई अन्य लाभ ​भी मिलेंगे। बता दें कि कंपनी ने एक साल की वैलिडिटी वाले अपने 1,999 रुपये के प्रीपेड प्लान को कुछ समय पहले बंद कर दिया था, लेकिन अब इसे रिवाइज करते हुए फिर से बाजार में उतारा गया है। इसके साथ ही BSNL ने 399 रुपये के प्रीपेड प्लान को रिवाइज  किया है। रिवाइज के साथ ही इन प्लान्स में यूजर्स ​को पहले की तुलना में अधिक डाटा और वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।  TelecomTalk की रिपोर्ट के अनुसार BSNL के 1,999 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को ​अब 3GB डेली डाटा की सुविधा ​प्राप्त होगी। जबकि पहले इस प्लान में केवल 2GB डेली डाटा की प्राप्त होता था। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है और इसमें अन्य बेनिफिट्स के तौर पर प्रतिदिन 250 मिनट वॉयस कॉलिंग के लिए भी मिलेंगे। साथ ही इसमें 365 दिनों के लिए SonyLIV सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।  इसके अलावा कंपनी ने अपने 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को भी रिवाइज किया है। 80 दिनों की वैलिडिटी वाल...

हियुवा लक्ष्मीपुर के ब्लाक इकाई का गठन,भास्कर त्रिपाठी अध्यक्ष व राज नरायण सिंह महामंत्री चुने गए

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया की रिपोर्ट ======================= हिन्दू युवा वाहिनी के जनपदीय पदाधिकारियों के निर्देश के क्रम में शनिवार को लक्ष्मीपुर ब्लाक इकाई  का गठन किया गया। जो बतौर चुनाव अधिकारी जिला उपाध्यक्ष रामसेवक जायसवाल के देखरेख में संपन्न हुआ।  जिसमें भास्कर त्रिपाठी को अध्यक्ष व राज नारायण सिंह को महामंत्री चुना गया।  चुनाव अधिकारी रामसेवक जायसवाल ने बताया कि हियुवा के जिला प्रभारी शेष विजय सिंह व जिला संयोजक सतीश सिंह तथा जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय के संयुक्त निर्देश के क्रम में ब्लाक इकाई लक्ष्मीपुर का गठन समरधीरा में एक बैठक करके किया गया। जिसमें गिरिजेश पाल सिंह को ब्लाक संयोजक व अजय सिंह को सह संयोजक चुना गया। जबकि भास्कर त्रिपाठी को ब्लाक अध्यक्ष व राज नारायण सिंह को महामंत्री चुना गया। वहीं दिलीप चौधरी, मंगल पासवान, रामदयाल यादव, लालसा पासवान व रामदयाल चौहान को उपाध्यक्ष व राजेश कसौधन, संजय चौधरी, राजेश यादव, महेंद्र कन्नौजिया व जीत बहादुर गुप्ता को मंत्री चुना गया। इसके साथ ही अर्जुन जायसवाल को मीडिया प्रभारी तथा विपुल पांडेय, राजेश वर्मा, सुरेश चौरसि...

ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ी बाईक एक गंभीर

पुरंन्दरपुर से सुधाकर मिश्र की रिपोर्ट ======================= पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंहपुर थरौली निवासी पिंटू मौर्या पुत्र भरत 35 वर्ष शनिवार की रात अपने रिस्तेदारी सोहरवलियां कला से बाईक से घर लौट कर आ रहा था।जैसे ही रानीपुर-समरधीरा के सटे मांर्ग सोहरवलिया खुर्द के पास पंहुचे उसी समर अनियंत्रित होकर खड़ी टैक्टर ट्राली से भिड़कर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग इलाज के लिए सीएचसी बनकटी ले गए।हालत गंभीर देख डॉक्टरो ने मेंडीकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।

तस्करी के लिए ले जा रही सात बोरी छुहारा व भारी मात्रा में टूथपेस्ट के साथ तीन महिला गिरप्तार

नौतनवा से करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट ------------------------------------------------ नौतनवा थाना के रास्ट्रीय राजमार्ग छपवा चौकी के समीप शनिवार को पुलिस ने सात बोरी छुहारा व हजारो पीस क्लोजप टूथपेस्ट के साथ तीन महिलाओं को कब्जे में लेकर थाने लेकर पहुंची बरामद सामान व पकड़ी गई महिलाओं पर कार्रवाई के लिए कस्टम को सौप दिया गया है। पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि तीन महिलाएं छपवा से तस्करी के सामान को लेकर गोरखपुर जाने के चक्कर में बस का इंतजार कर थी।सूचना मिलते हीमहिला पुलिस के साथ छपवा के पास नाकेबंदी कर तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में महिलाओं ने अपना नाम गीता निवासी सोनौली, जयनब निवासी नौतनवा व नीता निवासी कोल्हुई बताया है।

गए थे ससुराल कुएं में मिली लाश जाने क्या हुआ

 बृजमनगंज से ममता जायसवाल की रिपोर्ट =========================== थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरैया मौलाई में शनिवार की शाम  कुंए में रामदेव पुत्र मिठाई लाल निवासी फुलमनहा टोला जगदेवपुर की लाश देखी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। मामलें की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई।परिजनों के अनुसार युवक बीते शुक्रवार की सुबह घर से निकला था। उसका इसी गांव में ससुराल भी है। इस मामले में थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने बताया कि गांव हरैया मौलाई के बगल खेत में स्थित कुंए से एक युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस अग्रिम करवाई में लगी हुई है।

Aadhaar Card: बिना आईडी प्रूफ और डॉक्यूमेंट के भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड, जानिए क्‍या है तरीका

आधार कार्ड आज के समय में एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन गया है, हर जगह इसकी जरूरत पड़ रही है। कई बार आधार कार्ड के बिना काम रुक जाता है। आधार 12 अंकों का एक विशेष नंबर है, इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जारी करता है। सभी के लिए ये नंबर अलग होता है। भारत में कोई पहचान पत्र बनवाने, अकाउंट खुलवाने या किसी योजना का लाभ लेने के लिए आईडी प्रूफ देना होता है। यहां तक की आधार बनवाते वक्त भी आईडी कार्ड लगता है। लेकिन अब बिना किसी डॉक्यूमेंट (डीएल, राशन कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्ड) के भी आधार कार्ड बन सकता है। फर्क कीजिये अगर आपके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है तो अपक आधार कार्ड कैसे बनेगा। ऐसे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, आप अपने परिवार के किसी सदस्य का आधार कार्ड लेकर उससे अपना कार्ड बनवा सकते हैं। हालांकि, ये जरूरी है कि आपके परिवार में किसी का आधार बना हो। वैसे आपके परिवार के मुखिया का आधार कार्ड बना हुआ हो। मुखिया का आधार कार्ड हो तो उसपर नया आधार बनवाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। दरअसल, UIDAI परिवार के मुखिया के साथ आपके रिलेशनशिप का डॉक्यूमेंट मांगा जाता है। अगर यह संभव नहीं ...

पूर्व वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, तीसरी तिमाही में GDP Growth और नीचे आएगी

 कांग्रेस पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट वैसी ही रही जैसा की आकलन था। उन्‍होंने कहा कि तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट और बदतर रहेगी। शुक्रवार को जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जुलाई-सितंबर की तिमाही में भारत की आर्थिक विकास दर घट कर 6 साल के न्‍यूनतम स्‍तर 4.5 फीसद पर आ गई। चिदंबरम के परिवार ने उनके बदले एक ट्वीट पोस्‍ट किया जिसमें कहा गया है, 'जैसा कि सबका अनुमान था, दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ घटकर 4.5 फीसद के निचले स्‍तर पर आ गई। इसके बावजूद सरकार कहती है कि 'सब ठीक है'। तीसरी तिमाही में भी जीडीपी ग्रोथ रेट 4.5 फीसद से अधिक नहीं रहेगी और संभावना इस बात की है यह इससे भी कम रहे।'    उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि झारखंड की जनता को भाजपा के विरुद्ध मतदान करना चाहिए और इस प्रकार उसकी नीतियों का विरोध दर्ज कराना चाहिए। उन्‍हें इसका अवसर मिला है।   

देश में बिकेंगे सिर्फ हॉलमार्क वाले सोने के गहने, जनवरी 2021 से बदल जाएगा ये नियम

उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने शुक्रवार को एलान किया कि 15 जनवरी, 2021 से देशभर में सोने के गहनों और कलाकृतियों की हॉलमार्किंग अनिवार्य होगी। इसके लिए जौहरियों को एक वर्ष की मोहलत दी जाएगी। हॉलमार्किंग अनिवार्य किए जाने से ग्राहकों को शुद्ध सोना मिलेगा। वर्तमान में सोने के गहनों पर हॉलमार्किंग ऐच्छिक है। पासवान ने कहा कि उपभोक्ता मामलों का विभाग 15 जनवरी, 2020 तक गोल्ड हॉलमार्किंग अनिवार्य बनाने से संबंधित अधिसूचना जारी कर देगा। उसके बाद एक वर्ष की मोहलत इसलिए दी गई है, ताकि ज्वैलर्स अपना पुराना स्टॉक निकाल सकें। पासवान ने यह भी स्पष्ट किया कि ग्राहकों के पास जो पुरानी ज्वैलरी पड़ी है, उसकी हॉलमार्किंग अनिवार्य करने की मंत्रलय की कोई योजना नहीं है। क्‍या होती है हॉलमार्किंग हॉलमार्क सोने की शुद्धता का प्रमाण होता है। अभी हॉलमार्किंग को स्वैच्छिक आधार पर लागू किया गया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के तहत भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), हॉलमार्क के लिए प्रशासनिक प्राधिकार है। हॉलमार्क गोल्ड ज्वेलरी पर बीआईएस का निशान होता है। इस निशान से पता चलता है कि सोने की शुद्धता की जांच ...

Petrol Diesel Price : पेट्रोल की कीमतों में आया उछाल, जानिए आपके शहर में क्‍या है भाव

शनिवार को देश भर में पेट्रोल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्‍ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में पांच पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है वहीं, चेन्‍नई में प्रति लीटर छह पैसे की बढ़ोत्‍तरी हुई है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में पिछले हफ्ते क्रूड ऑयल की कीमतों में 3 डॉलर प्रति बैरल की कमी आई थी।  इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, शनिवार को दिल्‍ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 74.86 रुपये, कोलकाता में 77.54 रुपये, मुंबई में 80.51 रुपये और चेन्‍नई में 77.83 रुपये प्रति लीटर है। दिल्‍ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्‍नई में प्रति लीटर डीजल की कीमतें क्रमश: 65.78 रुपये, 68.19 रुपये, 69 रुपये और 69.53 रुपये रही।  शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में क्रमश: 4-5 पैसे और 5-6 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई थी। उल्‍लेखनीय है कि सभी महानगरों की तुलना में दिल्‍ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सबसे कम हैं क्‍योंकि यहां टैक्‍स कम लगता है।  इंटरनेशनल मार्केट इंटरकंटीनेंट...

भारत के साथ खुल कर खड़ा हुआ जापान, कहा- पाक स्थित आतंकी संगठन क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा

भारत और जापान ने संयुक्त तौर पर पाकिस्तान को बेहद कड़ा संकेत दिया है। आतंकी संगठनों को पनाह देने के लिए दुनिया भर में कुख्यात पाकिस्तान को लेकर भारत व जापान के विदेश व रक्षा मंत्रियों के बीच हुई बैठक में अहम चर्चा हुई। 'टू प्लस टू' व्यवस्था के तहत हुई इस वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों को क्षेत्रीय स्थिरता के लिए बड़ा खतरा बताया गया है। संयुक्त बैठक ने दिया कड़ा संदेश जापान ने भारत के तर्ज पर ही पाकिस्तान को अपने यहां के आतंकी संगठनों के खिलाफ ठोस व स्थाई कदम उठाने को कहा है। यह पहला मौका है जब जापान ने भार त के साथ मिल कर पाकिस्तान को उसके यहां के आतंकी पनाहगारों के लिए सीधे तौर पर खरी खरी सुनाई है।   दोनो देशों की एक समान चिंताएं  संयुक्त बयान से यह भी स्पष्ट है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर दोनो देशों की एक समान चिंताएं हैं। भारत व जापान ने इस क्षेत्र में सभी देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय कायदे कानून के मुताबिक हर तरह के नौकाओं और हवाई जहाजों के निर्बाध तरीके से आवागमन की सुविधा उपलब्ध होने का समर्थन किया है। इस बारे में अंतरराष्ट्रीय मानकों...

करतारपुर कॉरिडोर पर फिर सामने आया पाक का नापाक चेहरा, इमरान के मंत्री ने दिया विवादास्पद बयान

 सत्ता संभालने के कुछ ही हफ्ते बाद जब पीएम इमरान खान ने अचानक करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की बात कही तभी से भारत के कई सुरक्षा विशेषज्ञ पड़ोसी देश की इस दरियादिली को लेकर संशकित है। अब पाकिस्तान के एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने भी इस शंका को मजबूत कर दिया है। शंका इस बात की है कि करतारपुर कॉरिडोर को खोलने के पीछे कहीं पाकिस्तान का असल मकसद पंजाब प्रांत में अलगाववादी भावनाओं को भड़काना तो नहीं है। इमरान खान कैबिनेट के रेल मंत्री शेख राशिद ने कहा है कि करतारपुर गलियारा जनरल बाजवा के दिमाग की उपज है और भारत इसका खामियाजा लंबे समय तक भुगतेगा। कहने की जरुरत नहीं है कि उन्होंने इस बयान से परोक्ष तौर पर करतारपुर बार्डर को खालिस्तान में अलगाववादी आतंक से जोड़ने की कोशिश की है। रेल मंत्री राशिद इमरान सरकार की कराते रहते हैं किरकिरी रेल मंत्री राशिद पहले भी अपने भारत विरोधी बयानों के लिए जाने जाते हैं और अपने बयानों से इमरान खान सरकार की भी किरकिरी कराते रहे हैं। शनिवार को उनकी तरफ से दिया गया बयान भी कम विवादास्पद नहीं है। एक तरफ तो उन्होंने अपने पीएम इमरान खान को भी झूठा करार दिया जो करता...

मैनपुरी के नवोदय विद्यालय में छात्रा की मौत पर प्रियंका ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

मैनपुरी के जवाहर लाल नेहरू नवोदय विद्यालय के छात्रावास में सुभाष पांडेय की बेटी का शव मिलने का मामला काफी तूल पकड़ रहा है। 19 सितंबर को छात्रा का शव मिलने के बाद से पिता सुभाष पाण्डेय ने हर दर पर गुहार लगाई है। अब इस मामले कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने छात्राओं की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मैनपुरी के पीड़ित सुभाष पांडेय को न्याय दिलाने की खातिर सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। करीब दो महीना पुराने इस मामले पर कांग्रेस गंभीर हो गई है। प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर 16 सितम्बर को मैनपुरी में सुभाष पांडेय की बेटी की नवोदय विद्यालय के छात्रावास हुई हत्या के बारे में याद दिलाया है। प्रियंका गांधी ने लैटर में लिखा है कि सुभाष पाण्डेय की बेटी नवोदय विद्यालय में पढ़ती थी। प्रियंका गांधी का आरोप है कि छात्रा की हत्या के बाद प्रशासन ने छात्रा के परिवार वालों की गैरमौजूदगी में उसके शव को पानी में बहा दिया। इस मामले में नामजद एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी अब तक कोई जांच ...

शिक्षक क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव में होगी समाजवादी पार्टी की असल परीक्षा

विधान परिषद में स्नातक व शिक्षक क्षेत्र की 11 सीटों पर वर्ष 2020 में होने वाला चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए बड़ी परीक्षा है। विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी होने का रुतबा बनाए रखने के साथ संगठनात्मक दमखम भी परखा जाएगा। विधानसभा उपचुनावों में भाजपा के साथ लोकसभा चुनाव में साथी रही बहुजन समाज पार्टी को झटका देकर दो सीटें अतिरिक्त हासिल करने के बाद समाजवादी पार्टी के नेतृत्व पर अब विधानपरिषद में भी प्रदर्शन दोहराने की चुनौती बढ़ गयी है। विधान परिषद की जिन 11 सीटों पर चुनाव होना है उसमें से दो ही सपा के कब्जे वाली है परंतु वर्ष 2022 में प्रदेश की सत्ता में वापसी का लक्ष्य पाने को ताकत दिखानी होगी। इस चुनाव में शिक्षक राजनीति का दखल होने से मुकाबले रोचक होंगे। बसपा ने इस चुनाव से भले ही किनारा किया है, लेकिन सत्ताधारी भाजपा पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने को तैयार है। वहीं कांगेे्रस की ओर से अभी तक कोई रुचि न दिखाना भी समाजवादी पार्टी के लिए शुभ संकेत है। अखिलेश खुद संभाले है कमान विधान परिषद निर्वाचन को लेकर गंभीरता दिखाते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव स्वयं ही कमान संभाले हुए है। अधिकतर स...

तेलंगाना में हुए निर्भया जैसे हत्याकांड पर सलमान खान ने जताया रोष, कहा, '‘बेटी बचाओ’ सिर्फ एक अभियान बनकर न रहे'

फिल्म अभिनेता सलमान खान ने तेलंगाना में हुए महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या पर रोष और गुस्सा जताते हुए ट्विटर पर अपनी भावनाएं प्रकट की हैl उन्होंने लिखा, 'आदमी के रूप में यह सबसे खरतनाक शैतान हैl यह दर्द, यह टॉर्चर और निर्भया जैसी इन मासूम महिलाओं की मौत हम सब को एक करें और हम समाज में रह रहे ऐसे शैतानों का खात्मा करेंl ताकि किसी अन्य मासूम महिला और उसके परिवार को इस तरह के दुख का सामना करना पड़ेl इसे रोकना ही होगाl 'बेटी बचाओ' सिर्फ एक अभियान बनकर नहीं रहना चाहिएl हमें ऐसे शैतानों को इस समय बताना होगा कि हम एक हैंl भगवान उसकी आत्मा को शांति देंl' गौरतलब है कि तेलंगाना में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई थी और उसके शरीर को जला दिया गया थाl इसके बाद पूरे देश में रोष है और लोगों का गुस्सा उबाल पर हैl इस मामले में पुलिस ने अपराधियों को पकड़ लिया हैंl पुलिस की भूमिका को लेकर भी लोगों के मन में गुस्सा हैंl पीड़िता की बहन का कहना हैं कि एक पुलिस स्टेशन से दूसरे पुलिस स्टेशन जाते वक्त समय बर्बाद हुआ और इसके कारण उसे ढूंढने में देर हुईl इस जघन्य ह...

अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ ने जमकर की मस्ती

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म गुड न्यूज़ ने जुड़ा एक बीटीएस वीडियो शेयर किया हैंl इसमें उनके अलावा करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ की अहम भूमिका हैं। अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ अभिनीत गुड न्यूज़ कॉमेडी फिल्म है, जो साल के अंत में आने वाली है। फिल्म का ट्रेलर देखकर सभी बहुत खुश हुए थे। अक्षय और करीना फिल्म कमबख्त इश्क के बाद एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आएंगे। अब अक्षय ने फिल्म के मेकिंग के जरिए बिहाइंड द सीन शेयर किए है। वीडियो में हम देख सकते हैं कि अक्षय कुमार करीना, कियारा और अपने को-एक्टर्स के साथ प्रैंक कर रहे हैं। एक सीन में हम अक्षय कुमार को निर्देशक को एक और शॉट देने के लिए अनुरोध करते हैं और इसमें वह करीना को डराने की कोशिश करते है। एक सीन में अक्षय व्हीलचेयर पर बैठी गर्भवती कियारा को धक्का मारकर उन्हें खुद को अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहते है और हंसते नजर आते है। बाद में हम फिल्म के क्रू के साथ अक्षय और दिलजीत के क्रिकेट मैच की झलक भी देखते हैं। एक सीन में जहां करीना ऑपरेशन थियेटर में लेटी हुई हैं, वहीं अक्षय हंसते हुए दिखाई द...

Munna Badnaam Hua : दबंग 3 का वीडियो सांग आने से पहले ऑडियो वायरल, यहां सुनिये मुन्‍ना बदनाम हुआ सांग

 Salman Khan Movie Dabangg 3 Song Munna Badnaam Hua : सुपरस्‍टार सलमान खान की फिल्‍म दबंग 3 का नया वीडियो सांग रिलीज होने से पहले उसका ऑडियो फॉरमेट वायरल हो गया। सलमान खान की दबंग फ्रेंचाइजी की इस तीसरी फिल्‍म में सोनाक्षी सिन्‍हा सलमान खान के साथ मुख्‍य रोल में नजर आ रही हैं। सलमान खान की मोस्‍टअवेटेड फिल्‍म दबंग 3 का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्‍म का वीडियो सांग मुन्‍ना बदनाम हुआ रिलीज होने से पहले इसका ऑडियो वायरल हो गया है। फैंस इसे लगातार सुने जा रहे हैं। टी सीरीज के यूट्यूब हैंडल से शेयर किए गए इस ऑडियो सांग को फैंस का खूब प्‍यार हासिल हो रहा है। इसे अब तक 90 लाख से ज्‍यादा लोग देख और सुन चुके हैं। वहीं, इस गाने का वीडियो फॉमेर्ट 30 नवंबर को शाम 6:30 बजे के बाद ऑफिशियली रिलीज किया जाएगा। इस गाने को कमाल खान, ममता शर्मा और बादशाह ने अपनी आवाज दी है। जबकि इसे लिखा दानिश साबरी ने लिखा है। वहीं गाने का शानदार म्‍यूजिक साजिद वाजिद ने कंपोज किया है। यह सांग 4 मिनट से ज्‍यादा अवधि का है। 3,131 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं   करीब दो दिन पहले ही टी सीरीज ने इ...

आमिर खान और करीना कपूर का रोमांटिक सांग कंप्‍लीट, अमृतसर में 8 दिन होगी फिल्‍म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग

Aamir Khan Visits Golden Temple For Laal Singh Chaddha Movie Shooting: बॉलीवुड सुपरस्‍टार आमिर खान रोमांटिक गाना शूट करने के बाद पंजाब के अमृतसर पहुंच गए हैं। यहां उन्‍होंने स्‍वर्ण मंदिर में मत्था टेका और अरदास की है। अमृतसर में उनकी फिल्‍म लाल सिंह चड्ढा के कई सीन शूट किए जाने हैं। आमिर खान इन दिनों अपकमिंग फिल्‍म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग करने में बिजी चल रहे हैं। फिल्‍म के फर्स्‍ट शिड्यूल को पूरा किया जा चुका है और अब आगे की शूटिंग के लिए टीम अमृतसर पहुंच गई है। यह फिल्‍म आमिर खान के लुक के चलते पहले से ही चर्चा में है। मेकर्स के मुताबिक फिल्‍म को शूट करने के लिए देश की 100 जगहों को चुना गया है। इस कड़ी में फिलहाल पंजाब के चंडीगढ़ में शूटिंग चल रही थी। चंडीगढ़ में फिल्‍म का रोमांटिक सांग शूट किया गया है। यह सांग आमिर खान और करीना कपूर पर फिल्‍माया गया है। गाने की शूटिंग पूरी होने के बाद क्रू अमृतसर रवाना हो गए हैं। अमृतसर पहुंचने के बाद आमिर खान सबसे पहले स्‍वर्ण मंदिर पहुंचे और यहां पर मत्‍था टेका और अरदास की। सूत्रों के मुताबिक स्‍वर्ण मंदिर में भी फिल्‍म के कुछ सीन फिल्‍माए जाने ...

TVS मोटर कंपनी ने लॉन्च की BS6 Apache RTR सीरीज, जानें क्या है कीमत

TVS मोटर कंपनी ने अपनी TVS Apache RTR 200 4V और TVS Apache RTR 160 4V को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की TVS Apache RTR 4V मोटरसाइकिल्स अब BS6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप हो गई है। TVS Apache RTR 4V मोटरसाइकिल्स अब आकर्षक रेस ग्राफिक्स के साथ एक नए LED हेडलैंप दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें बेस्ट इन क्लास लॉन्ग रेंज लाइट पेनेट्रेशन दी गई है। 2020 रेंज की अपाचे सीरीज में अब रेस ट्यून्ड-फ्यू इंजेक्शन 'RT-Fi' टेक्नोलॉजी दी गई है जो राइडिंग के दौरान स्मूथ परफॉर्मेंस देगी। इसके अलावा ये बेहतर माइलेज के साथ अच्छी पावर डिलीवरी भी देगी। इसके अलावा कंपनी ने इनमें फीचर्स के तौर पर फर्स्ट इन सेगमेंट GTT - ग्लाइड थ्रू ट्रैफिक क्षमता भी दी है जो कि कम स्पीड पर शहरी राइड के लिए है। TVS मोटर कंपनी के हेड - (मार्केटिंग) प्रीमियम मोटरसाइकिल, मेघश्याम दिघोले ने कहा, "हमें TVS Apache RTR 200 4V और TVS Apache RTR 160 4V BS-VI मोटरसाइकिलों की 2020 रेंज पेश करने की खुशी है। ये मोटरसाइकिल एक ट्रू रेसिंग अनुभव के साथ अपाचे ग्राहकों को खुश करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण हैं। अपाचे RTR सीरीज क...

Jawa Perak Bobber भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.94 लाख रुपये

Classic Legends की सहायक कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई Jawa Perak Bobber को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। नई जावा पेरक कंपनी ने सबसे किफायती बॉबर स्टाइल मोटरसाइकिल है। कंपनी ने इसे पहली बार एक साल पहले नवंबर 15, 2018 को पेश किया था। नई बॉबर की कीमत ऑरिजनल कीमत 1.89 लाख रुपये से 5,000 रुपये ज्यादा है। Perak का नाम इसे ऑरिजन पेरक से ही मिला है जिसे वर्ल्ड वॉर II के दौरान 1946 में पेरिस मोटर शो में पेश किया गया था। यह बाइक BS6 मानकों के अनुरूप है। Jawa Perak में 334 cc का सिंगल-सिलेंडर, DOHC लिक्विड-कूल्ड मोटर दी गई है, जो 30 bhp की पावर और 31 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 293 cc पर ही आधारित है जो Jawa और Jawa Forty Two में मिलता है, लेकिन यह ज्यादा पावर और बोर के साथ आता है। इसकी मोटर 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। जावा की दूसरी बाइक्स की तरह ही जावा पेरक को भी कंपनी समान पीथमपुर फेसिलिटी में ही बना रही है। कंपनी पेरक की बुकिंग सिर्फ 3 महीनों के लिए शुरू करने जा रही है और वो नए ऑर्डर से पहले इनकी डिलीवरी करने का लक्ष्य ...

Honda SP 125 BS6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 72,900 रुपये से शुरू

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी नई होंडा SP 125 मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 72,900 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। यह नई मोटरसाइकिल भारत स्टेज VI मानकों के अनुरूप है, जो 1 अप्रैल 2020 से प्रभावित होने जा रहा है। SP 125 कंपनी की दूसरी BS6 टू-व्हीलर है जो दो महीनों के भीतर लॉन्च की गई है। इससे पहले कंपनी ने होंडा एक्टिवा 125 BS6 को लॉन्च किया था। नई Honda SP 125 कंपनी की एक ब्रांड-न्यू डिजाइन वाली बाइक है और इसमें सेगमेंट के कई पहले फीचर्स दिए गए हैं। जैसे इसमें LED DC हेडलैंप्स, शार्पर बॉडीवर्क, नई बॉडी ग्राफिक्स, नए कलर्स, एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और एक लंबी आरामदायक सीट दी गई है। Honda SP 125 BS6 दो वेरिएंट्स (ड्रम और डिस्क) के साथ 4 कलर विकल्प - स्ट्राइकिंग ग्रीन, मैट एक्सिस ग्रे मैटालिक, इम्पिरियल रेड मैटालिक और पर्ल साइरन ब्लू में उपलब्ध है।नई SP 125 BS6 में एक शांत स्टार्ट ACG स्टार्टर मोटर, नया फ्यूल-इंजेक्टेड 125 CC इंजन, एक सेगमेंट-फर्स्ट इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच और एक 8 ऑन-बोर्ड सेंसर्स दिए हैं। इसके अलावा इसमें एक ...

Yamaha ने भारत में लॉन्च की 2 नई पावरफुल बाइक्स, कीमत 1 लाख रुपये से भी कम

Yamaha Motor ने भारतीय बाजार में अपनी BS-VI कम्प्लाइंट वाली FZ-FI और FZS-FI मोटरसाइकिल्स को लॉन्च कर दिया है। BS-6 इंजन वाली Yamaha FZ-FI की एक्स-शोरूम कीमत 99,200 रुपये है। वहीं, BS-6 इंजन वाली Yamaha FZS-FI की एक्स-शोरूम कीमत 102,700 रुपये है। दोनों ही बाइक्स में 149 सीसी का इंजन दिया गया है। दोनों ही बाइक्स में सुरक्षा के लिए सिंगल-चैनल ABS फीचर दिया है। दोनों ही बाइक्स के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। वहीं, इनमें LCD इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ सिंगल-पीस टू-लेवल सीट दिया गया है।  Yamaha FZS-FI BS-VI वेरिएंट दो नए कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें Darknight और Metallic Red शामिल है। 149cc इंजन वाली Yamaha FZ-FI में ब्लू-कोर तकनीक शामिल की गई है। इसका इंजन 7250 आरपीएम पर 12.4 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 13.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेच करता है।

शक के घेरे में बांग्लादेश क्रिकेट के शीर्ष अधिकारी, विदेश जाने पर लगी रोक

  बांग्लादेश क्रिकेट एक बार फिर से चर्चा में है। हाल ही में टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर आईसीसी द्वारा दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है। उनपर मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किए जाने के बाद आईसीसी को इसकी सूचना ना देने की वजह से बैन लगाया गया है। अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के दो अधिकारियों के देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है। बांग्लादेश के भ्रष्टाचार रोधी आयोग ने शीर्ष क्रिकेट अधिकारी को देश से बाहर जाने से रोक दिया है, क्योंकि उसने खेल की राष्ट्रीय संस्था में जांच तेज कर दी है। प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। महबूबुल अनम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के दो सीनियर निदेशकों में से एक हैं जो संदेह के घेरे में हैं। आयोग के प्रवक्ता प्रणब कुमार भट्टाचार्जी ने कहा "अनम के खिलाफ अवैध रूप से धन इकट्ठा करने के लिए जांच चल रही है। संबंधित प्राधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सुनिश्चित करें कि वह देश छो़ड़कर नहीं जाएं।" आयोग ने आव्रजन पुलिस को पत्र लिखा है कि निविदाओं और नियुक्तियों में छेड़छाड़ करने, क्रिकेट बोर्ड प्रायोजकों के चयन में अपने पद का गलत इस्तेमाल करने के लिए अनम जांच के घे...

अगले कुछ महीने धौनी के लिए अहम, सौरव गांगुली ने भी 'संन्यास' पर दिया बयान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को लेकर अपना मत साफ कर दिया है। बीसीसीआई के अध्यक्ष ने धौनी के संन्यास को लेकर जवाब देते हुए उनको वक्त देने की बात कही। हाल ही में धौनी ने भी एक इवेंट में कहा था कि जनवरी तक इस बारे में कोई सवाल मत कीजिए। वहीं कोच रवि शास्त्री भी आईपीएल तक रुकने की बात कह चुके हैं।  बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी के भविष्य पर फैसला करने के लिए अभी पर्याप्त समय है। कुछ महीनों में चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि आईपीएल 2020 से धौनी के भविष्य को लेकर स्पष्ट तस्वीर का पता चल जाएगा। इस बारे में जब गांगुली से पूछा गया तो उन्होंने कहा "हम देखेंगे कि क्या होता है। अभी पर्याप्त समय है। निश्चित तौर पर कुछ महीनों में तस्वीर साफ हो जाएगी। धौनी भारत की विश्व कप सेमीफाइनल में हार के बाद किसी मैच में नहीं खेले हैं।" अगले साल ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है। उससे पहले भारतीय टीम के विकेटकीपर की अहम भूमिका को लेकर फैसला करना है। धौनी के विकल्प ...

'ट्रिपल सेंचुरी' से टूटे रिकॉर्ड, वार्नर ने खेली 'डे-नाइट' टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी पारी

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने पिंक बॉल टेस्ट में इतिहास रच दिया है। वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक बनाते हुए डे नाइट टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। वार्नर अब 'पिंक बॉल' टेस्ट मैच में ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पाकिस्तान के अजहर अली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा किया था। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एडिलेड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशाने की शानदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहाड़ जैसा स्कोर बनाया है। 500 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली कंगारू टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में डेविड वार्नर ने इतिहास रच दिया। उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डे नाइट टेस्ट में दोहरा शतक बनाने का कमाल किया और फिर तिहरा शतक बनाते हुए इतिहास रच दिया। डेविर वार्नर ने जड़ी ट्रिपल सेंचुरी पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में डेविड वार्नर ने यादगार पारी खेली। पहले दिन वार्नर ने 156 गेंद पर 12 चौके लगाकर अपना शतक पूरा किया था। इसके बाद दूसरे दिन उन्हो...

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने पकड़ा 'सुपरमैन कैच', पाक बल्लेबाज के उड़े होश!

एडिलेड टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने दमदार खेल दिखाते हुए मैच पर पकड़ मजबूत कर ली। पहले ओपनर डेविड वार्नर ने रिकॉर्ड तिहरा शतक बनाया और फिर मिशेल स्टार्क की धारदार गेंदबाजी ने पाक बल्लेबाजी की पोल खेल दी। वार्नर की बेमिसाल बल्लेबाजी के बाद कप्तान टिम पेन का शानदार कैच भी सुर्खियों में आई। पहला टेस्ट पारी से जीतने के बाद दूसरे मुकाबले में भी पाकिस्तान पर ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर डेविड वार्नर ने 335 रन की नाबाद पारी खेली जबकि मार्नस लाबुशाने ने 162 रन बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 589 रन बनाकर घोषित किया। कप्तान टिम पेन ने लपका सुपर मैन कैच मिशेल स्टार्क की गेंद पर कप्तान टिम पेन ने विकेट के पीछे एक शानदार कैच पकड़ा। विकेटकीपर कप्तान पेन ने हवा में उछलकर इफ्तिखार अहमद का कैच कपड़ा और टीम को 5वीं सफलता दिलाई। स्टार्क की गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज इफ्तिखार ने दाईं तरफ जोर से बल्ला चलाते हुए स्लैश करने की कोशिश की। गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे गई और पेन ने हवा मे...

लंदन ब्रिज पर हुए हमले की वजह से नवाज नहीं पहुंच पाएं अस्पताल, रास्ते से लौटाए गए

पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के सर्वोच्च नेता नवाज शरीफ इन दिनों इलाज के लिए लंदन गए हुए हैं मगर शुक्रवार को लंदन ब्रिज पर हुए हमले के बाद उनका नियमित इलाज नहीं हो सका। उनको लंदन ब्रिज से वापस लौटना पड़ा। पुलिस ने इसी ब्रिज से गुजरने के बाद एक अस्पताल में उनका इलाज फिक्स किया था। मगर यहां चाकू से हमले की खबर के बाद इस क्षेत्र को सील कर दिया गया था जिसके कारण उनको इस ब्रिज से जाने की इजाजत नहीं मिली, पुलिस ने उनको वापस उनके घर भेज दिया।  शुक्रवार की दोपहर शरीफ लंदन ब्रिज के पास स्थित अस्पताल में इलाज के लिए जा रहे थे, इसी दौरान ये हमला हुआ और उनको रोक दिया गया। इसी दौरान मेट्रोपॉलिटन पुलिस द्वारा लंदन ब्रिज की घटना के बारे में अलर्ट जारी किया गया था, इस ब्रिज पर गोली चलने की दो आवाजें सुनी गई। जिस जगह पर गोली चलने की घटना हुई, उससे आधे मील की दूरी पर वो अस्पताल है जहां इन दिनों नियमित इलाज के लिए नवाज जा रहे हैं। जब उनको घटना के बारे में पता चला तो वो वहां से वापस चले गए। नवाज लंदन के एवेनफील्ड, पार्क लेन स्थित अपार्टमेंट में परिवार के साथ रह रहे...

भारत के बाद ईरान में वायु प्रदूषण का कहर, बंद हुए तमाम शिक्षण संस्‍थान

अभी-अभी भारत की राजधानी दिल्‍ली में हवा में घुले जहर के कारण स्‍कूल कई दिनों तक बंद थे और अब ईरान में भी वायु प्रदूषण का कहर देखने को मिल रहा है। इस कारण यहां के तमाम शिक्षण संस्‍थानों को शनिवार को बंद रखने का आदेश दिया गया। सिन्‍हुआ के अनुसार, शनिवार को तमाम शिक्षण संस्‍थानों को बंद कर दिया गया। भारी वायु प्रदूषण के कारण तेहरान के डिप्‍टी गर्वनर को शुक्रवार को यह घोषणा करनी पड़ी। तेहरान प्रांत के वायु प्रदूषण जांच समिति ने कारों पर प्रतिबंध लगाने के साथ लोगों को पार्क व हरे भरे जगहों में सामूहिक गतिविधि में शामिल नहीं होने की सलाह दी है। 12 मिलियन जनसंख्‍या वाले तेहरान में वायु प्रदूषण खतरनाक स्‍तर पर पहुंच गया है। राजधानी के ऊपर आसमान में धुंध है। भारी ट्रैफिक, फैक्‍ट्री प्रदूषण और हवा व बारिश की कमी के कारण हवा की क्‍वालिटी और खराब हो गई है। कारज, इसफाहन और उर्मेया जैसे अन्‍य शहरों में भी हवा की गुणवत्‍ता गिरती जा रही है। देश की सरकार और संसद ने इसमें सुधार के लिए कई प्रयास किए हैं जैसे शहर के ट्रैफिक पर पाबंदी लागू किया, सुरक्षित इंधन के इस्‍तेमाल का आदेश दिया साथ ही पुरानी कारों क...

जापानी पीएम शिंजो आबे पर भड़का उत्तर कोरिया, कहा- इतिहास का सबसे बड़ा बेवकूफ व्यक्ति

अपने मल्टीपल रॉकेट लांचर के परीक्षण को बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण कहे जाने से भड़के उत्तर कोरिया ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को इतिहास का सबसे बड़ा बेवकूफ व्यक्ति करार दिया है। साथ ही यह धमकी भी दी है कि वह जल्द ही असली बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण भी देख सकते हैं। दक्षिण कोरिया ने गुरुवार को यह खबर दी थी कि उत्तर कोरिया की ओर से कम दूरी की दो मिसाइलें समुद्र में दागी गई हैं। इसे प्योंगयांग ने नए सुपर-लार्ज मल्टीपल रॉकेट लांचर का परीक्षण करार दिया था। यह परीक्षण उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन की निगरानी में हुई थी। इस परीक्षण पर किम ने संतुष्टि जताई थी। जापानी पीएम ने कहा, नॉर्थ कोरिया ने यूएन के प्रस्तावों का किया उल्लंघन विशेषज्ञों का यह मानना है कि उत्तर कोरिया ने तेजी से रॉकेट दागने की क्षमता हासिल कर ली है। जबकि जापान के प्रधानमंत्री आबे ने इसे बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण करार देते हुए कहा था कि यह संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन है। इस टिप्पणी पर उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए ने शनिवार को विदेश मंत्रालय के एक बयान के हवाले से कहा, 'यह कहा जा सक...

मिल गया पॉलीथीन का विकल्प, वैज्ञानिकों ने तैयार किया इको-फ्रेंडली पैकेजिंग मैटेरियल

भविष्य में केले के पौधे पॉलीथीन का एक अच्छा विकल्प दे सकते हैं। वैज्ञानिकों ने केले के पौधों से एक ऐसा पैकेजिंग मैटेरियल तैयार किया है जो पर्यावरण के अनुकूल तो है ही। साथ ही इसे रिसाइकल भी किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स (UNSW) के शोधकर्ताओं के अनुसार, केले के बढ़ते उद्योग में बड़ी मात्रा में जैविक कचरे का उत्पादन होता है, जिसमें केवल 12 फीसद पौधे का उपयोग किया जाता है जबकि बाकी को फसल की कटाई के बाद छोड़ दिया जाता है। केले के पौधों का किया जा सकता है इस्तेमाल UNSW के एसोसिएट प्रोफेसर जयश्री आरकोट ने कहा, 'अन्य फसलों की तलुना में केले की फसल की कटाई के बाद उसका एक बड़ा हिस्सा फेंक दिया जाता है। जबकि उसका कई तरह से उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पौधे से केले और उसकी पत्तियों की कटाई के बाद पौधे को काट कर फेंक दिया जाता है या खेत में ही सड़ने के लिए छोड़ दिया जाता है। लेकिन इसे फेंकने की बजाय एक नए उद्योग की शक्ल दी जा सकती है। ने कहा कि हालांकि बेकार हिस्से का कुछ लोग टेक्सटाइल और खाद के रूप में इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह काम बहुत छोटे स्तर पर...

जब रूसी सैनिकों ने गाया भारतीय देशभक्ति का ये गीत, बार-बार देखा गया

 रूसी सेना के कैडेट्स का एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस वीडियो का कनेक्‍शन भारत से भी है। इसलिए यह वीडियों देश में खुब देखा जा रहा है। लोग भारतीय संगीतों एवं खासकर यहां के भक्ति गीत के कायल हो रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर इस व‍ीडियो में ऐसा क्‍या है जो भारत में खुब देखा जा रहा है। दरअसल, इस वीडियो में रूसी सेना एक भारतीय गीत को समूह में गा रही है। यह गीत काफी पुराना है और देशभक्ति से जुड़ा है। रूसी सेना इसे एक सुर में गाती हुई दिख रही है। यह वीडिओ ट्विटर और इंस्‍टाग्राम पर भी खुब वायरल हो रहा है। यह काफी दिलचस्‍प है। रूसी सैनिकों की टूटी फूटी हिंदी में गाना लोगों को बहुत रास आ रहा है।  शहीद फ‍िल्‍म का गीत, प्रेम धवन ने लिखा था यह गीत 1965 में बनीं मसहूर फ‍िल्‍म 'शहीद' का है। इस देश भक्ति गीत को आवाज दिया पार्श्‍व गायक मोहम्‍मद रफी ने। फिल्म के इस गीत को मसहुर लेखक प्रेम धवन ने लिखा था। 1965 में आई इस फिल्म के निर्देशक थे एस राम शर्मा और निर्माता थे केवल पी कश्यप। 1970 के दशक और उसके बाद भी यह गीत काफी लोकप्रय रहा है।...

Motor Vehicle Act: राज्यों को मोटर जुर्माना घटाने का मनमाना अधिकार नहीं, कई प्रदेशों को झटका

राज्य सरकारों को मोटर एक्ट के तहत कंपाउंडेबल अपराधों में जुर्माना घटाने का मनमाना अधिकार नहीं मिल सकता। ये अधिकार राज्य में मोटर अपराध से संबंधित दुर्घटनाओं के आंकड़ों पर निर्भर है। यदि किसी राज्य में अपराध विशेष से संबंधित सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं तो उस पर जुर्माना कम नहीं किया जा सकता। राज्य केवल उन्हीं उल्लंघनों में जुर्माना कम कर सकते हैं जिनमें हादसों का ग्राफ नीचे गिर रहा हो। ये राय विधि मंत्रालय ने मोटर एक्ट पर जुर्माना घटाने के राज्यों के अधिकार के बाबत सड़क मंत्रालय को दी है। यह राय गुजरात समेत उन राज्यों के लिए बड़ा झटका है जिन्होंने अपने यहां बढ़े जुर्माने लागू करने से इनकार कर दिया था। कई राज्‍यों ने किया था मना गुजरात के अलावा उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल ने 1 सितंबर से लागू मोटर एक्ट के बढ़े जुर्मानों को लागू करने से कर मना दिया था और कंपाउंडेबल अपराधों में धारा 200 के प्रावधानों के अनुसार कम जुर्माने वसूलने का एेलान किया था। उत्तर प्रदेश ने भी नए जुर्मानों की अधिसूचना जारी करने में आनाकानी का रवैया अपनाया था। दुर्घट...

इन दुष्कर्म और मर्डर के खूंखार मामलों ने हिला कर रख दिया था देश-दुनिया को

पिछले कुछ सालों के दौरान कई मोर्चों पर दुनियाभर में झंडा बुलंद करने वाले भारत के हैदराबाद शहर में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत ने एक बार फिर पूरे इंसानी समाज को शर्मसार किया है। दरअसल, तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बृहस्पतिवार रात को 27 वर्षीय महिला डॉक्टर की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या ने देश भर के जनमानस को हिलाकर रख दिया है। इससे पहले 16 दिसंबर, 2012 को भी दिल्ली के निर्भया कांड ने देश के साथ दुनिया भर में भूचाल ला दिया था। आइये जानते हैं देश के कुछ दुष्कर्म-हत्याकांड जो देश-दुनिया में भी सुर्खियों में रहे। 2012, निर्भया केस 16 दिसंबर, 2012 की रात को हुए इस सामूहिक दुष्कर्म कांड ने देश के लोगों को झकझोर कर रख दिया था। घटनाक्रम के मुताबिक, 16 दिसंबर की रात को निर्भया अपने साथी के साथ घर जा रही थी। घर जाने के क्रम में वह एक निजी बस DL 1PC 0149 में सवार हुई। कुछ दूर चलने पर बस ड्राइवर समेत छह लोगों ने निर्भया के साथ चलती बस में दरिंदगी की। सामूहिक दुष्कर्म के बाद निर्भया 13 दिनों तक अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझती रही। ...और फिर सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के...

ढीले-ढाले, सुस्त और मोटे पुलिसकर्मियों को दी जाएगी चेतावनी नहीं तो घर बिठाया जाएगा

  राजस्थान में ढीले-ढाले, सुस्त और मोटे पुलिसकर्मियों को अब घर बिठाया जा सकता है। ऐसे पुलिसकर्मियों को तय समय सीमा में अपने शरीर को सही करने की हिदायत दी जाएगी। यदि वे इसमें सुधार नहीं करते हैं तो उन्हे अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी। इसके साथ ही पुलिस महकमे में कांस्टेबल का दो साल से पहले तबादला नहीं हो सकेगा। सीएम लेवल पर होगा तबादले पर फैसला  पुलिस उपाधीक्षक से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी किसी भी जिले में अधिकतम चार साल रह सकेंगे। लेकिन यदि किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत मिलती है तो उसके बारे में जिला पुलिस अधीक्षक और आरपीएस अधिकारी के बारे में पुलिस महानिदेशक एवं गृह विभाग के स्तर पर निर्णय किया जाएगा। आइपीएस अधिकारियों के बारे में शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री के स्तर पर तबादले का निर्णय होगा। पुलिसकर्मियों को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने का निर्णय नई पुलिस नीति में प्रदेश के पुलिस तंत्र को अधिक सक्रिय करने के लिहाज से सरकार ने पुलिसकर्मियों को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने का निर्णय लिया है। इसके लिए पुलिस लाइन में जिम खोलने के साथ ही योगा सेंटर स्थापित किए जाएंगे। प...

शिल्पा शेट्टी ने की डायरेक्टर की शिकायत, लखनऊ में लग रही है ठंड, शेयर किया वीडियो

लखनऊ/ जानी मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी फिल्मों में कमबैक करने जा रही हैं। शिल्पा शेट्टी लंबे समय से फिल्मों से दूर है। शिल्पा फिल्म 'निकम्मा' से बॉलीवुड फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। समीर सोनी, फिल्म 'निकम्मा' में शिल्पा के पति का किरदार निभाएंगे। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का कहना है कि 13 साल तक फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला उनका खुद का था और ऐसा उन्होंने सोच-समझकर ही किया था। शिल्पा की इस फिल्म को शब्बीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं। यह एक एक्शन फिल्म है।  हाल ही में खबर आई थी कि शिल्पा शूटिंग के लिए लखनऊ में हैं। आजकल का मौसम नॉर्थ इंडिया में काफी ठंडा रहता है। ऐसे में शिल्पा शूटिंग के दौरान थोड़ा परेशान हो रही हैं और डायरेक्टर से कंप्लेंट करती नजर आ रही हैं।  शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे डायरेक्टर को कोल्ड डायरेक्टर बताती दिखाई दे रही हैं। कह रही हैं कि उन्हें डायरेक्टर ने सीन शूट करने के लिए कॉटन की साड़ी पहनाई है जिसमें उन्हें बहुत ठंड लग रही है। शिल्पा को आप वीडियो में ठंड की वजह से कांपते हुए भी देख सकते हैं

प्रदेश के 11 पीपीएस का तबादला

लखनऊ। शासन ने प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के पुलिस उपाधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के 11 अफसरों का शनिवार को तबादला कर दिया।  इसमें डीएसपी/एएसपी बलिया उमेश कुमार यादव को उप सेनानायक 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा, डीएसपी/एएसपी देवरिया सीताराम को उप सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र, डीएसपी/एएसपी फतेहपुर श्रीपाल यादव को उप सेनानायक 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज, डीएसपी/एएसपी प्रयागराज श्रीशचंद्र को पीआरओ डीजीपी, डीएसपी/एएसपी सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ विवेक चंद्र को एएसपी सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ, डीएसपी/एएसपी एसटीएफ लखनऊ सत्यसेन यादव को एएसपी एसटीएफ लखनऊ, डीएसपी/एएसपी पीटीसी मुरादाबाद जोगेन्द्र लाल को उप सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, एएसपी एटीएस लखनऊ दिनेश कुमार सिंह को एएसपी सतर्कता यूपीपीसीएल मुख्यालय लखनऊ, एएसपी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ आलोक कुमार शर्मा को एएसपी एटीएस लखनऊ, उप सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा महात्मा प्रसाद को एएसपी भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ तथा एएसपी भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ सुशील कुमार शुक्ला को एएसपी लाजिस्टिक लखनऊ के पद पर भेजा गया ह...

डाकू बबुली कोल की पत्नी ने धूमधाम से रचाई शादी, 12वें दिन दूसरे पति की भी मौत

लखनऊ/ यूपी एमपी में आतंक का दूसरा नाम रहे डाकू बबुली कोल की पत्नी गुड़िया देवी की दूसरी शादी के 12वें दिन मांग फिर से उजड़ गई है। आपको बता दें कि बबुली की मौत के बाद गुड़िया ने 18 नवंबर को मध्य प्रदेश के रीवा के उपहटी मोहल्ला निवासी व्यापारी अनिल उर्फ सुनील सिंह से धूमधाम के साथ विवाह रचाया था। उसके पति अनिल सिंह की शुक्रवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। पति एक वैवाहिक कार्यक्रम में रिश्तेदार के घर गया था। डाकू बबुली कोल जब पुलिस मुठभेड़ में मारा गया तो उसकी पत्नी ने अनिल सिंह के साथ धूमधाम के साथ शादी की थी। शादी के अभी 11 दिन ही बीते थे कि उसके पति अनिल सिंह जो अपने रिश्तेदार छग चिरमिरी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। वहां उसे हार्टअटैक आ गया। डाकू बबुली कोल की पत्नी गुड़िया देवी ने डाकू बबुली से पहले एक युवक से विवाह रचाया था। इसके बाद बबुली से शादी की। जब बबुली की मौत हो गई तो रीवा के व्यापारी से शादी रचाई थी। इस तरह से अनिल उसका तीसरा पति था जिसकी मौत हो गई। आपको बताते चलें कि इसी साल दो माह पूर्व 14 सितंबर को मप्र के सतना  जिले के मझगवा थाना क्षेत्र के जं...

डीएलएड प्रशिक्षार्थियो के विदाई समारोह में साथी प्रशिक्षूओ की छलक पड़े आंसू

भगीरथपुर से प्रभाकर दूबे की रिपोर्ट --------------------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के भागीरथी कृषक महाविद्यालय भागीरथ नगर में शुक्रवार को डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षार्थीयो का विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें डीएलएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं ने अंतिम वर्ष के प्रशिक्षुओं को बड़े ही उत्साह के साथ अपने साथी छात्रों को विदाई दी इस दौरान जुदा हुए साथियों के आंसू छलक पड़े। शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव राय ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर शुरू किया।तत्पश्चात छात्राओ ने सरस्वती बंदना व स्वागत गीत के साथ शुरू किया।बतौर अतिथि संबोधित करते हुए संजीव राय ने कहा कि छात्रो के जीवन का केवल एक लक्ष्य होता है शिक्षा ग्रहण करना और ग्रहण किए हुए शिक्षा को अपने छात्रो को उचित समय देना ही शिक्षक का कर्तव्य होना चाहिए।साथ ही सफल शिक्षक अपने गुरू के आदर्श को अपने आप उतारे जिससे समाज को एक सही दिशा मिल सके क्योकि युवा पीढी ही देश का भविष्य है।कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता शक्तीशेन त्रिपाठी ने किया।इस दौरान बिपिन चंद...

दुःसाहस ,माफियाओ ने रेंज के सटे काटे दो पेड़ वन महकमा अंजान

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया की रिपोर्ट ---------------------------------------------- लक्ष्मीपुर वनक्षेत्र मे वन माफियाओं का दुःसाहस दिन पर दिन बढता जा रहा है। वन माफियाओं ने जंगल कटाई के साथ वन अधिकारियो पर हमला बोलकर घायल करने से भी नही बाज  रहे है। वही महकमा सब कुछ जानकर अंजान बनी है।  लक्ष्मीपुर रेंज के सटे सदर बीट मे चोरो ने दिया मोटा साखू का पेड गुरूवार की रात काटकर गिरा दिया। वही वन महकमा जानकर भी अंजान बना रहा। वन कर्मियो की पेड कटने की सूचना सुबह तब मालूम हुआ जब ईधन एकत्र के लिए जंगल मे आयी तो शोर मचाने लगी। जनचर्चाओ के मुताबिक दो पेड कटने की बात है पर वनकर्मी महज एक पेड कटने की बात स्वीकार रहे है। इस संदर्भ में रेंजर विजय शंकर द्विवेदी ने बताया कि चोरों ने अंधेरे व कुहरे का लाभ उठाते ही एक पेड साखू को काट दिये, सुरक्षा व्यवस्था चौकस देखते हुए लकडी ले जाने मे असफल रहे। अज्ञात के विरूद्ध वन अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की गयी है।

चोरी में नाकाम चोरो ने डकही में टुल्लूपंप उड़ाया

बभनी से विनोद दूबे की रिपोर्ट -------------------------------------  कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम डकही निवासी त्रियंबक नाथ त्रिपाठी के नवनिर्मित मकान पर लगे हैण्डपाइप से रात्रि में टुल्लू पम्प खोल चुरा ले गए चोर।इसकी जानकारी उन्हे शुबह मे हुई जब वह मकान पर देख भाल करनें पहुंचे।इस संदर्भ में हल्का पुलिस को जानकारी दे दिया है।