आमिर खान और करीना कपूर का रोमांटिक सांग कंप्लीट, अमृतसर में 8 दिन होगी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग
Aamir Khan Visits Golden Temple For Laal Singh Chaddha Movie Shooting: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान रोमांटिक गाना शूट करने के बाद पंजाब के अमृतसर पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और अरदास की है। अमृतसर में उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के कई सीन शूट किए जाने हैं।
आमिर खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग करने में बिजी चल रहे हैं। फिल्म के फर्स्ट शिड्यूल को पूरा किया जा चुका है और अब आगे की शूटिंग के लिए टीम अमृतसर पहुंच गई है। यह फिल्म आमिर खान के लुक के चलते पहले से ही चर्चा में है।
मेकर्स के मुताबिक फिल्म को शूट करने के लिए देश की 100 जगहों को चुना गया है। इस कड़ी में फिलहाल पंजाब के चंडीगढ़ में शूटिंग चल रही थी। चंडीगढ़ में फिल्म का रोमांटिक सांग शूट किया गया है। यह सांग आमिर खान और करीना कपूर पर फिल्माया गया है। गाने की शूटिंग पूरी होने के बाद क्रू अमृतसर रवाना हो गए हैं।
अमृतसर पहुंचने के बाद आमिर खान सबसे पहले स्वर्ण मंदिर पहुंचे और यहां पर मत्था टेका और अरदास की। सूत्रों के मुताबिक स्वर्ण मंदिर में भी फिल्म के कुछ सीन फिल्माए जाने हैं। इसी सिलसिले में पूरी टीम अमृतसर पहुंची है। यहां के अलग अलग हिस्सों में कुल 8 दिनों तक शूटिंग की जाएगी।
फिल्म लाल सिंह चड्ढा आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस तले बन रही है। इसे वायकॉम 18 ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म को मशहूर निर्देशक अद्वेत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं। मेकर्स के मुताबिक फिल्म को अगले साल क्रिसमस के मौके पर यानी दिसंबर 2020 में रिलीज करने की तैयारी है।
Comments
Post a Comment