बभनी से विनोद दूबे की रिपोर्ट
-------------------------------------
कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम डकही निवासी त्रियंबक नाथ त्रिपाठी के नवनिर्मित मकान पर लगे हैण्डपाइप से रात्रि में टुल्लू पम्प खोल चुरा ले गए चोर।इसकी जानकारी उन्हे शुबह मे हुई जब वह मकान पर देख भाल करनें पहुंचे।इस संदर्भ में हल्का पुलिस को जानकारी दे दिया है।
Comments
Post a Comment