लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया की रिपोर्ट
----------------------------------------------
लक्ष्मीपुर वनक्षेत्र मे वन माफियाओं का दुःसाहस दिन पर दिन बढता जा रहा है। वन माफियाओं ने जंगल कटाई के साथ वन अधिकारियो पर हमला बोलकर घायल करने से भी नही बाज रहे है। वही महकमा सब कुछ जानकर अंजान बनी है।
लक्ष्मीपुर रेंज के सटे सदर बीट मे चोरो ने दिया मोटा साखू का पेड गुरूवार की रात काटकर गिरा दिया। वही वन महकमा जानकर भी अंजान बना रहा। वन कर्मियो की पेड कटने की सूचना सुबह तब मालूम हुआ जब ईधन एकत्र के लिए जंगल मे आयी तो शोर मचाने लगी। जनचर्चाओ के मुताबिक दो पेड कटने की बात है पर वनकर्मी महज एक पेड कटने की बात स्वीकार रहे है। इस संदर्भ में रेंजर विजय शंकर द्विवेदी ने बताया कि चोरों ने अंधेरे व कुहरे का लाभ उठाते ही एक पेड साखू को काट दिये, सुरक्षा व्यवस्था चौकस देखते हुए लकडी ले जाने मे असफल रहे। अज्ञात के विरूद्ध वन अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की गयी है।
Comments
Post a Comment