बृजमनगंज से ममता जायसवाल की रिपोर्ट
===========================
थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरैया मौलाई में शनिवार की शाम कुंए में रामदेव पुत्र मिठाई लाल निवासी फुलमनहा टोला जगदेवपुर की लाश देखी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। मामलें की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई।परिजनों के अनुसार युवक बीते शुक्रवार की सुबह घर से निकला था। उसका इसी गांव में ससुराल भी है। इस मामले में थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने बताया कि गांव हरैया मौलाई के बगल खेत में स्थित कुंए से एक युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस अग्रिम करवाई में लगी हुई है।
Comments
Post a Comment