होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी नई होंडा SP 125 मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 72,900 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। यह नई मोटरसाइकिल भारत स्टेज VI मानकों के अनुरूप है, जो 1 अप्रैल 2020 से प्रभावित होने जा रहा है। SP 125 कंपनी की दूसरी BS6 टू-व्हीलर है जो दो महीनों के भीतर लॉन्च की गई है। इससे पहले कंपनी ने होंडा एक्टिवा 125 BS6 को लॉन्च किया था।
नई Honda SP 125 कंपनी की एक ब्रांड-न्यू डिजाइन वाली बाइक है और इसमें सेगमेंट के कई पहले फीचर्स दिए गए हैं। जैसे इसमें LED DC हेडलैंप्स, शार्पर बॉडीवर्क, नई बॉडी ग्राफिक्स, नए कलर्स, एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और एक लंबी आरामदायक सीट दी गई है। Honda SP 125 BS6 दो वेरिएंट्स (ड्रम और डिस्क) के साथ 4 कलर विकल्प - स्ट्राइकिंग ग्रीन, मैट एक्सिस ग्रे मैटालिक, इम्पिरियल रेड मैटालिक और पर्ल साइरन ब्लू में उपलब्ध है।नई SP 125 BS6 में एक शांत स्टार्ट ACG स्टार्टर मोटर, नया फ्यूल-इंजेक्टेड 125 CC इंजन, एक सेगमेंट-फर्स्ट इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच और एक 8 ऑन-बोर्ड सेंसर्स दिए हैं। इसके अलावा इसमें एक नया ट्विन ट्रिप मीटर्स, एवरेज फ्यूल एफिशियंसी और गियर पॉजिशन इंडीकेटर जैसी कई जानकारियां मिलती हैं।
इस मोटरसाइकिल में 124 cc, 4-स्ट्रॉक SI इंजन दिया है, जो कि 7500 rpm पर 10.7 bhp की पावर और 6000 rpm पर 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह मोटर 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और अब यह 16 फीसद ज्यादा माइलेज देती है। सस्पेंशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक दिए हैं।
इसके अलावा बाइक में 18 इंच के एलॉय व्हील के साथ एक 240 mm डिस्क ब्रेक अप फ्रंट और रियर में 130 mm ड्रम यूनिट दी है। Honda SP 125 कंपनी की Honda CB Shine SP पर आधारित है। कंपनी ने इसके डिस्क वेरिएंट की कीमत 77,180 रुपये (एक्स शोरुम, दिल्ली) रखी है।
Comments
Post a Comment