एडिलेड टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने दमदार खेल दिखाते हुए मैच पर पकड़ मजबूत कर ली। पहले ओपनर डेविड वार्नर ने रिकॉर्ड तिहरा शतक बनाया और फिर मिशेल स्टार्क की धारदार गेंदबाजी ने पाक बल्लेबाजी की पोल खेल दी। वार्नर की बेमिसाल बल्लेबाजी के बाद कप्तान टिम पेन का शानदार कैच भी सुर्खियों में आई।
पहला टेस्ट पारी से जीतने के बाद दूसरे मुकाबले में भी पाकिस्तान पर ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर डेविड वार्नर ने 335 रन की नाबाद पारी खेली जबकि मार्नस लाबुशाने ने 162 रन बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 589 रन बनाकर घोषित किया।
कप्तान टिम पेन ने लपका सुपर मैन कैच
मिशेल स्टार्क की गेंद पर कप्तान टिम पेन ने विकेट के पीछे एक शानदार कैच पकड़ा। विकेटकीपर कप्तान पेन ने हवा में उछलकर इफ्तिखार अहमद का कैच कपड़ा और टीम को 5वीं सफलता दिलाई। स्टार्क की गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज इफ्तिखार ने दाईं तरफ जोर से बल्ला चलाते हुए स्लैश करने की कोशिश की। गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे गई और पेन ने हवा में दाईं तरफ उछलकर कैच पकड़ लिया।
पारी घोषित कर टिम पेन आए विवादों में
एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल चल रहा था और डेविड वार्नर तिहरा शतक बनाकर खेल रहे थे। उनके पास वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के 400 रन के व्यक्तिगत स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था। टिम पेन ने 589 रन पर पारी घोषित करने की घोषणा कर दी। 335 रन बनाकर खेल रहे वार्नर एक बड़ा मौका चूक गए। मैच में तीन दिन से ज्यादा का वक्त बचे होने के बाद भी कप्तान की जल्दी की वजह से उनकी आलोचनी हो रही है।
वार्नर ने खेली रिकॉर्ड पारी
डेविड वार्नर ने एडिलेड के मैदान पर 335 रन बनाए और नाबाद लौटे। इस मैदान पर किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का यह सबसे बड़ा स्कोर है। सर डॉन ब्रैडमैन के नाम पर 299 रन की सबसे बड़ी पारी खेलने का व्यक्तिगत रिकॉर्ड दर्ज था। वार्नर ने तिहरा शतक पूरा करते ही इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
Comments
Post a Comment