लखनऊ। शासन ने प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के पुलिस उपाधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के 11 अफसरों का शनिवार को तबादला कर दिया।
इसमें डीएसपी/एएसपी बलिया उमेश कुमार यादव को उप सेनानायक 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा, डीएसपी/एएसपी देवरिया सीताराम को उप सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र, डीएसपी/एएसपी फतेहपुर श्रीपाल यादव को उप सेनानायक 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज, डीएसपी/एएसपी प्रयागराज श्रीशचंद्र को पीआरओ डीजीपी, डीएसपी/एएसपी सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ विवेक चंद्र को एएसपी सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ, डीएसपी/एएसपी एसटीएफ लखनऊ सत्यसेन यादव को एएसपी एसटीएफ लखनऊ, डीएसपी/एएसपी पीटीसी मुरादाबाद जोगेन्द्र लाल को उप सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, एएसपी एटीएस लखनऊ दिनेश कुमार सिंह को एएसपी सतर्कता यूपीपीसीएल मुख्यालय लखनऊ, एएसपी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ आलोक कुमार शर्मा को एएसपी एटीएस लखनऊ, उप सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा महात्मा प्रसाद को एएसपी भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ तथा एएसपी भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ सुशील कुमार शुक्ला को एएसपी लाजिस्टिक लखनऊ के पद पर भेजा गया है।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment