Realme 5s को पिछले दिनों भारत में लॉन्च किया गया है। ये इस सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है, जिसे क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल कल यानी 29 नवंबर को आयोजित की गई थी। पहली सेल के महज 45 मिनट के अंदर ही 1 लाख 10 हजार यूनिट्स बिक गए। कंपनी के CEO माधव सेठ ने इस बात की जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए दी है। इस स्मार्टफोन को आज एक बार फिर से Flipkart और Realme के आधिकारिक स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इसे आज दिन के 12 बजे फिर से फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, इस स्मार्टफोन की अगली सेल अब 2 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
Realme 5s के फीचर्स
फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। ये स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लाल 3 के प्रोटेक्शन से लैस है। परफॉर्मेंस की बात करें तो ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है। फोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी और कैमरा है। इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही साथ ये 48 मेगापिक्सल के क्वॉड रियर कैमरे के साथ आता है। फोन में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और ये एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। अगले साल यूजर्स को इसमें एंड्रॉइड 10 का सपोर्ट मिलेगा।
Comments
Post a Comment