नौतनवा से करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट
------------------------------------------------
नौतनवा थाना के रास्ट्रीय राजमार्ग छपवा चौकी के समीप शनिवार को पुलिस ने सात बोरी छुहारा व हजारो पीस क्लोजप टूथपेस्ट के साथ तीन महिलाओं को कब्जे में लेकर थाने लेकर पहुंची बरामद सामान व पकड़ी गई महिलाओं पर कार्रवाई के लिए कस्टम को सौप दिया गया है। पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि तीन महिलाएं छपवा से तस्करी के सामान को लेकर गोरखपुर जाने के चक्कर में बस का इंतजार कर थी।सूचना मिलते हीमहिला पुलिस के साथ छपवा के पास नाकेबंदी कर तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में महिलाओं ने अपना नाम गीता निवासी सोनौली, जयनब निवासी नौतनवा व नीता निवासी कोल्हुई बताया है।
Comments
Post a Comment