तेलंगाना में हुए निर्भया जैसे हत्याकांड पर सलमान खान ने जताया रोष, कहा, '‘बेटी बचाओ’ सिर्फ एक अभियान बनकर न रहे'
फिल्म अभिनेता सलमान खान ने तेलंगाना में हुए महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या पर रोष और गुस्सा जताते हुए ट्विटर पर अपनी भावनाएं प्रकट की हैl
उन्होंने लिखा, 'आदमी के रूप में यह सबसे खरतनाक शैतान हैl यह दर्द, यह टॉर्चर और निर्भया जैसी इन मासूम महिलाओं की मौत हम सब को एक करें और हम समाज में रह रहे ऐसे शैतानों का खात्मा करेंl ताकि किसी अन्य मासूम महिला और उसके परिवार को इस तरह के दुख का सामना करना पड़ेl इसे रोकना ही होगाl 'बेटी बचाओ' सिर्फ एक अभियान बनकर नहीं रहना चाहिएl हमें ऐसे शैतानों को इस समय बताना होगा कि हम एक हैंl भगवान उसकी आत्मा को शांति देंl'
गौरतलब है कि तेलंगाना में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई थी और उसके शरीर को जला दिया गया थाl इसके बाद पूरे देश में रोष है और लोगों का गुस्सा उबाल पर हैl इस मामले में पुलिस ने अपराधियों को पकड़ लिया हैंl पुलिस की भूमिका को लेकर भी लोगों के मन में गुस्सा हैंl पीड़िता की बहन का कहना हैं कि एक पुलिस स्टेशन से दूसरे पुलिस स्टेशन जाते वक्त समय बर्बाद हुआ और इसके कारण उसे ढूंढने में देर हुईl
इस जघन्य हत्याकांड पर बॉलीवुड के कलाकार भी रोष जता चुके है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैंl सलमान खान बॉलीवुड के अग्रणी अभिनेता है और वह जल्द फिल्म दबंग 3 में नजर आनेवाले हैंl इस फिल्म में उनके अलावा सई मांजरेकर और सोनाक्षी सिन्हा की अहम भूमिका हैंl सलमान खान की यह फिल्म दबंग फिल्म का प्रिक्वल हैंl
सलमान खान के अलावा बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए रोष प्रकट किया था और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थींl
Comments
Post a Comment