पुरंन्दरपुर से सुधाकर मिश्र की रिपोर्ट
=======================
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंहपुर थरौली निवासी पिंटू मौर्या पुत्र भरत 35 वर्ष शनिवार की रात अपने रिस्तेदारी सोहरवलियां कला से बाईक से घर लौट कर आ रहा था।जैसे ही रानीपुर-समरधीरा के सटे मांर्ग सोहरवलिया खुर्द के पास पंहुचे उसी समर अनियंत्रित होकर खड़ी टैक्टर ट्राली से भिड़कर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग इलाज के लिए सीएचसी बनकटी ले गए।हालत गंभीर देख डॉक्टरो ने मेंडीकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।
Comments
Post a Comment